भरती कानून और कांस्क्रिपशन लॉ (Conscription law) दोस्तों 1863 में अमेरिकन सरकार ने कांस्क्रिपशन एक्ट (Conscription Act) निकाला था| जिसे एनरोलमेंट एक्ट (Enrollment Act) भी कहते है| अगर देश मे जंग जैसी स्थिति बनी हो और सेना मे जवानो की कमी हो तो इस कानून के चलते देश के हर आदमी को अपनी ज़िन्दगी के कुछ साल फोज की नौकरी करनी पड़ती है और यह कानून ज्यादातर हर देश मे बना है |