हमारे बारे मे|
बायोग्राफ पॉइंट (Biograph Point) पर आप का स्वागत है| दोस्तों इस वेबसाइट पर आपको बहूत से महान लोगो की जीवनी पड़ने के लिए मिलेगी|
हमारा इस ब्लॉग (Blog) को शुरू करने का कारण यह है की अंग्रेजी (English) मे तो हर महान व्यक्ति की जानकारी आसानी से मिल जाती है लेकिन हिंदी मे उनके बारे मे बहूत कम बाते इन्टरनेट (Internet) पर मोजूद होती है|
जिससे हिंदी पड़ने वाले लोगो को सबसे ज्यादा मुश्किल होती है जिस कारण हमने इस वेबसाइट को शुरू करने का सोचा|
दोस्तों अगर आपको किसी भी आविष्कारक, नेता, बिजनेसमैन या किसी भी बड़े व्यक्ति की जीवनी को हिंदी में पड़ना हो तो आप कमेंट्स (Comments) मे हमे बता सकते है हम आपकी मदद करने के लिए हमेश त्यार रहेंगे|
आप कमेंट्स करके हमे यह भी जरुरु बताइए दोस्तों की हम अपने इस ब्लॉग को और बेहतर कैसे बना सकते है क्या कमजोरिय और कमियां थी जो आपको इस वेबसाइट मे महसूस हुई|
और अगर आपको हमारी लिखी कहानियाँ पसंद आती है तो उसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर कीजिएगा अगर आपको लगता है की वह आपके दोस्त की किसी भी तरह से मदद कर सकती है तो|
एक बार फिर आपका बहूत बहूत स्वागत है बायोग्राफ पॉइंट (Biograph Point) पर|
Comments
Post a Comment