Skip to main content

स्टेफेन किंग की कहानी : Stephen King Biography in Hindi

Stephen-King-IT
Stephen King Biography in Hindi

स्टेफेन किंग की कहानी/Stephen King Biography in Hindi

दोस्तों बने रहिएगा स्टेफेन किंग (Stephen King) की Biography Hindi में पड़ने के लिए|

जब 2 साल के थे तभी पिता छोड़कर चले गए, पैसे ना होने के कारण माँ को दोनों बच्चो को लेकर रिश्तेदारों के घरों मे सहारा लेना पड़ा|

किसी के साथ ज्यादा ख़ास बनती नहीं थी बच्चे गालियाँ देते थे चिडाते थे और जिस एक दोस्त के साथ बेहद प्रेम था उसकी भी ट्रेन के निचे आने से मौत हो गई|

नमस्ते दोस्तों आज हम बात करेंगे स्टीफन के बारे मे|

कोन है स्टीफन किंग (Stephen King)?

स्टीफन किंग एक अमेरिकन लेख
क है जो की भूतीया और काल्पनिक काहनियों लिखने के लिए जाने जाते है|

जिन्होंने दुनिया भर मे लोगो को अपनी डरावनी कहानियों से चोका दिया और पूरी दुनियां मे उनकी 35 करोड़ से ज्यादा किताबे बिकी|

उन्होंने ना केवल किताबे लिखी है बल्कि उनकी बहूत सी किताबो पर फिल्मे और टी.वी के नाटक भी बन चुके है|

बचपन और शुरूआती जीवन|

 स्टीफन किंग का जन्म 21 सितम्बर, 1947 को पोर्टलैंड (Portland) मे हुआ|

इनके पिता का नाम एडविन किंग (Edwin King) था और माँ का नाम नेली रूथ किंग (Nellie Ruth King) था

बचपन में ही उनके माता-पिता अलग हो गए और उनके पिता उन्हें कह कर गए की वह सिगरेट लेने जा रहे है लेकिन कभी भी वापस नहीं आए|

जिसके बाद उनकी माँ ने ही उन्हें और उनके भाई को पाला| स्टीफन कभी-कभी कहानियां लिखा करते थे|

Young-Stephen-King
स्टेफेन किंग की बचपन की तस्वीर

और उनकी माँ उन्हें हर एक कहानी पुरी करने पर 25 रुपए दिया करती थी ताकि उन्हें थोडा होसला मिले और वह लिखाई जारी रखे|  

छोटी सी उम्र मे ही उन्होंने अपने एक दोस्त को ट्रेन से कुचलते और मरते हुए देखा जिससे वह  काफी डर गए थे और कहा जाता है इसी कारण उन्होंने डरावनी फिल्मे लिखना शुरु किया|

अपने कॉलेज के दोरान वह कॉलेज की अखबार के लिए कहानियाँ लिखते थे| और अपने पढाई के पैसे निकालने के लिए बहूत से छोटी-मोटी काम भी करते थे|

कॉलेज के बाद जब वह एक कपडे धोने की दूकान मे काम करने लगे तो खली समय में वहीं अपनी किताब भी लिखते|

1971 मे कॉलेज खत्म होने के बाद उन्होंने तबिथा स्प्रूस (Tabitha Spruce) से शादी कर ली जो की खुद भी एक लेखिका थी|

और जैसे दोस्तों कहा जाता है की एक आदमी की सफलता के पीछे एक औरत का हाथ होता है कुछ इसी तरह की कहानी थी स्टीफन किंग की|

कैसे लिखी गई कैरी (Carrie) किताब?

स्टीफन किंग का एक नोवल है कैर्री (Carrie) नाम का जो की एक लड़की की कहानी के उपर लिखा गया था|

जब स्टीफन इसे लिख रहे थे तो उन्होंने केवल 3 ही पन्ने लिखे और फिर उन्हें फाड़ कर कूड़े मे फेंक दिया क्योंकि उन्हें समझ नहीं आ रहा था की एक लड़की की तरह केसे सोचा जाए|

Stephen-King-working
स्टीफन किंग नावेल लिखते हुए 

क्योंकि वह एक लडकी की कहानी लिख रहे थे|

यह बात उनकी बीवी को पता चल गई| उनकी बीवी ने जैसे-तैसे उन पन्नो को ढूंडा|

और स्टीफन किंग को कहा की ‘आपको लड़की की तरह सोचना है तो मै आपकी मदद करुँगी लेकिन कहानी पूरी लिखीए’|

और यह नोवल आगे चलकर बहूत मशहूर हुआ और सारे रिकॉर्ड टॉड दिए| अगर वह उस वक्त उस कहानी को पूरा ना करते तो सायद आज हमे आज इट (IT) जैस मुवियाँ ना मिलती|

जी हाँ दोस्तों IT मूवी को स्टीफन किंग ने ही लिखा है यह किताब उन्होंने 1986 मे लिखी थी|                    

मेहनत|

स्टीफन किंग ने अपने कमरे की दिवार मे एक कील अटकाई थी उस कील पर वह अपनी सारी रिजेक्शन लैटर लगाते थे जितनी बार भी उनकी किताब छापने से मना कर दिया जाता था|

एक वक्त उनकी ज़िन्दगी मे एसा आया जब उस कील पर इतनी लैटर इकठा हो गई की वह कील ही दिवार से टूट कर निचे गिर गई|

इतने रिजेक्शन के बावजूद स्टीफन किंग किताबे लिखते रहे| और जब उनकी पहली किताब कैरी (Carrie) लिखी तो वह 30 कंपनियों द्वारा रिजेक्ट हुई|

वही किताब जिसमे उनकी बीवी ने उनकी मदद की थी|

और आखिरकार 1973 मे एक डबलडे (Doubleday) नाम के पब्लिशिंग हाउस ने कैरी नोवल को पब्लिश किया|

स्टीफन अभी तक कुल चार नोवल लिख चुके थे लेकिन छापी केवल एक ही गई|

इस नोवल के उन्हें 2500 डॉलर मिले जो की बहूत कम थे|

लेकिन उसी साल उनके इस नोवल को न्यू अमेरिकन लाइब्रेरी (New American Library) ने 4,00,000 डॉलर मे खरीद लिया (लगभग 2,92,98,820 रुपए में)|

और 3 साल बाद इस नोवल के उपर एक मूवी बनाई गई और बहूत चर्चा मे रही|

सफलता|

कैरी की सफलता के बाद स्टीफन ने अपनी नौकरी छोड़ दी और अपना पूरा ध्यान कहानियाँ लिखने मे लगाने लगे|

उनके नोवल बहूत ज्यादा बिकने लगे| उन्होंने बहूत से मशहूर नोवल लिखे जैसे:

  1. 1975 मे सालेम्स लोट (Salem’s Lot),
  2. 1977 मे दी शाइनिंग (The Shining),
  3. 1980 मे फायरस्टार्टर (Firestarter),
  4. 1981 मे कुजो (Cujo) और
  5. 1986 मे इट (IT)

अब स्टीफन देखना चाहते थे की उनकी किताब उनका नाम मशहूर होने के कारण बिक रही है या सच मे उनकी काहानियाँ लोगो को पसंद आ रही है|

क्योंकि दोस्तों जब किसी लेखक की कोई एक किताब बहूत मशहूर हो जाती है तो लोग अगली बार केवल उस लेखक का नाम देखकर ही किताब खरीद लेते है|

जैसा की हमने जे.के. रोलिंग (हैरी पॉटर की लिखिका) के आर्टिकल में पड़ा था|

या हमें किसी नए हीरो, हीरोइन की मूवी एक बार पसंद आती है तो अगली बार हम उनकी मूवी देखने जरुर जाते थे बिना यह जाने की मूवी बड़ा होगी या नहीं|

इसीलिए स्टीफन देखना चाहते थे की उनकी किताब उनका नाम मशहूर होने के कारण बिक रही है या सच मे उनकी काहानियाँ लोगो को पसंद आ रही है|

इसीलिए उन्होंने अपना एक पेन नेम (Pen Name) बनाया रिचर्ड बचमेन (Richard Bechman) नाम से जिसे इस्तमाल कर उन्होंने बहूत सारे नोवल लिखे जैसे:

  1. 1977 मे दी रेज (Rage),
  2. 1979 मे दी लॉन्ग वाक (The Long Walk),
  3. 1981 मे रोडवर्क (Roadwork),
  4. 1982 मे दी रनिंग मैन (The Running Man) और
  5. 1984 मे थिनर (Thinner)

मूवी और टीवी शो|

स्टीफन के बहूत से नोवलो पर फिल्म और टीवी शो भी बनाए जा चुके है| 1983 मे कुजो (Cujo) और 1984 मे फायरस्टार्टर (Firestarter) को बड़े परदे पर लांच किया गया|

1980 मे बनी दी शाइनिंग (The Shining) बहूत ज्यादा पसंद करे वाली डरावनी मूवी बनी|

Shawshank-Redemption-movie-by-stephen-king
शॉशेंक रिडेम्पशन (The Shawshank Redemption) मूवी

दोस्तों आपने शॉशेंक रिडेम्पशन (The Shawshank Redemption) मूवी तो जरुर देखी होगा अगर नहीं देखी तो जरुर देखियेगा| यह मूवी भी स्टेफेन ने ही लिखी थी|

यह मूवी आज भी आई.एम.डी.बी (IMDb)  की टॉप रेतिड मुवियों मे पहले नंबर पर है|

और स्टीफन द्वारा 2017 मे इट (IT) और 2019 मे आई डॉक्टर स्लीप (Doctor Sleep) ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की|

doctor_sleep
डॉक्टर स्लीप (Doctor Sleep)

स्टीफन ने कुल 62 नोवल लिखे है और 5 नॉन-फिक्शन किताबे लिखी है|

कुल संपत्ति (Net Worth)

जो स्टीफन बचपन मे घर ना होने की वजह से अपने रिश्तेदारों के घर मे रहते थे|

और शादी होने के बाद अपनी पत्नी और बच्चो के साथ एक वैन मे रहते थे आज वही स्टीफन मौसम के अनुसार अपने घर बदलते है|

जी हाँ दोस्तों सर्दियों मे स्टीफन और उनका परिवार अपने फ्लोरिडा वाले घर मे रहते है और गर्मियों मे लोवेल (Lovell) शहर के घर मे|

जो स्टीफन कभी साल के 6400 डॉलर कमाया करते थे आज उन्ही की नेट वर्थ 500 मिलियन डॉलर है (लगभग 36,57,82,75,000/- रुपए)|

जल्द जानकारी

पूरा नाम: स्टीफन एडविन किंग (Stephen Edwin King)

जन्म: 21 सितम्बर, 1947

जन्म स्थान: पोर्टलैंड (Portland)

राष्ट्रीयता: अमेरिकन

शिक्षा: लिस्बन फाल्स हाई स्कूल (Lisbon Falls High School)

पत्नी: तबिथा स्प्रूस (Tabitha Spruce)

बच्चे: 3

नेट वर्थ: 500 मिलियन डॉलर है (लगभग 36,57,82,75,000/- रुपए)|

महान विचार

“यह नियम बना लीजिये; कभी किसी बच्चे को वो किताब नहीं दीजिये जो आप खुद नहीं पढेंगे”

“यदि आपके पास एक बागीचा और पुस्तकालय है तो आपके पास वो सब कुछ है जो आपको चाहिए.”

“सपनों की उम्र सपने देखने वालों से तेज होती है”

जेके राउलिंग (J.K. Rowling) ने सात हॉरक्रक्स (Horcruxes) बनाए। उसने अपनी आत्मा का एक हिस्सा हर किताब में डाल दिया और अब उसकी किताबें हमेशा के लिए जीवित रहेंगी”

स्टेफेन किंग के सोशल मीडिया अकाउंट्स


Twitter     : Follow on Twitter

Youtube   : Subscribe on Youtube

धन्यावाद


तो दोस्तों आपको हमारा Stephen King Biography in Hindi आर्टिकल कैसा लगा comments में जरुर बताइएगा||

अगर आपको कुछ भी जानकारी एसी दिखती है जो सही ना हो तो आप कमेंट्स मे हमें बता सकते है या हमसे संपर्क कर सकते है|

हम इस आर्टिकल मे और क्या लिख सकते है आप वह भी बता सकते है जिससे हम आपकी और मदद कर सके| 

तो धन्यवाद दोस्तों कॉमेंट्स मे जरुर बताइएगा आप अगला आर्टिकल कीनेके बारे मे पड़ना पसंद करेंगे| 

Stephen King Biography in Hindi

Comments

Popular posts from this blog

थॉमस अल्वा एडिसन का जीवन परिचय हिंदी में: एक महान आविष्कारक

थॉमस अल्वा एडिसन का जीवन परिचय हिंदी में: Thomas Edison Biography in Hindi  दोस्तों आज आपको थॉमस अल्वा एडिसन का जीवन परिचय हिंदी में जानने को मिलेगा| बचपन मे थॉमस एडिसन ने अपने एक दोस्त को कीड़ो का जूस बना कर पिला दिया उसके बाद उसकी ताभियत बहूत खराब हो गई थी| और क्या आप जानना चाहते है उनकी एसी कोंसी बातें थी जिन्होंने उन्हें इतना सफल बनाया| थॉमस अल्वा एडिसन का जीवन परिचय हिंदी में/Thomas Edison Biography in Hindi तो दोस्तों इस आर्टिकल को पूरा पडिएगा क्योंकि अंत मे मैं आपको एडिसन की सफलता के 7 कारण बताने वाला हूँ| जिसने उन्हें गरीबी से उठा कर दुनिया का महान आविष्कारक (Inventor) बना दिया| Contents [ hide ] कोन थे थॉमस अल्वा एडिसन थॉमस एडिसन एक इन्वेन्टर (Inventor) के साथ एक बिजनेसमैन भी (Businessmen) थे| इन्हें बल्ब के अविष्कार (Inventions) के साथ-साथ और बहूत से आविष्कारो के लिए जाना जाता है जैसे:  मोशन पिच्रेस (Motion Pictures), साउंड रिकॉर्डिं...

निकोला टेस्ला: एक महान आविष्कारक की दुखद कहानी|

Nikola Tesla Biography in Hindi निकोला टेस्ला की जीवनी: Nikola Tesla Biography in Hindi दोस्तों आज से 131 साल पहले वायरलेस करंट (Wireless Current) की सोच रखने वाले महान विज्ञानिक निकोला टेस्ला जिन्होंने ऐ.सी. (AC) करंट जैसा महान अविष्कार पूरी दुनिया को दिया आखिर क्यों उन्हे अपने अंतिम दिनों मे इतने बुरे हालातो मे रहना पड़ा| इस आर्टिकल मे आपको निकोला टेस्ला की ज़िन्दगी की एसी ही बहूत सी अनसुनी बाते पड़ने को मिलेगी| Contents [ hide ] कोन थे निकोला टेस्ला ? Nikola Tesla Biography in Hindi  दोस्तों निकोला टेस्ला एक बहूत ही महान विज्ञानिक थे जिनकी वजह से आज हर घर तक बिजली पहुँच पा रही है| इसके बावजूद भी थॉमस एडिसन को लोग फादर ऑफ़ इन्वेंशन (Father of Inventions) के नाम से जानते है और टेस्ला को कोई नहीं जानता| टेस्ला एक इलेक्ट्रिक इंजिनियर, मैकेनिकल इंजिनियर और एक इन्वेन्टर थे जिन्होंने अल्टरनेटिव करंट (AC) बनाया था| हम इस बारे मे आगे बात करेंगे| टेसल का बचपन| दोस्तों टेस्ला का जन्म 10 जुलाई 1856 की एक तूफ़ान भरी रात मे समिल्जन (Samiljan) मे हुआ जो क...