Skip to main content

निकोला टेस्ला: एक महान आविष्कारक की दुखद कहानी|

Nikola-Tesla-image
Nikola Tesla Biography in Hindi

निकोला टेस्ला की जीवनी: Nikola Tesla Biography in Hindi


दोस्तों आज से 131 साल पहले वायरलेस करंट (Wireless Current) की सोच रखने वाले महान विज्ञानिक निकोला टेस्ला जिन्होंने ऐ.सी. (AC) करंट जैसा महान अविष्कार पूरी दुनिया को दिया आखिर क्यों उन्हे अपने अंतिम दिनों मे इतने बुरे हालातो मे रहना पड़ा|

इस आर्टिकल मे आपको निकोला टेस्ला की ज़िन्दगी की एसी ही बहूत सी अनसुनी बाते पड़ने को मिलेगी|

कोन थे निकोला टेस्ला?


Nikola Tesla Biography in Hindi 

दोस्तों निकोला टेस्ला एक बहूत ही महान विज्ञानिक थे जिनकी वजह से आज हर घर तक बिजली पहुँच पा रही है|

इसके बावजूद भी थॉमस एडिसन को लोग फादर ऑफ़ इन्वेंशन (Father of Inventions) के नाम से जानते है और टेस्ला को कोई नहीं जानता|

टेस्ला एक इलेक्ट्रिक इंजिनियर, मैकेनिकल इंजिनियर और एक इन्वेन्टर थे जिन्होंने अल्टरनेटिव करंट (AC) बनाया था| हम इस बारे मे आगे बात करेंगे|

टेसल का बचपन|


दोस्तों टेस्ला का जन्म 10 जुलाई 1856 की एक तूफ़ान भरी रात मे समिल्जन (Samiljan) मे हुआ जो की उस वक़्त ऑस्ट्रियन एम्पायर (Austrian-Empire) का हिस्सा था|

आज इस जगह को क्रोशिया (Croatia) के नाम से जाना जाता है|

Parents-of-Nikola-Tesla
निकोला टेस्ला के माता पिता

टेस्ला के पिता का नाम मिलुतिन टेस्ला (Milutin Tesla) था और वह एक पुजारी (Priest) थे और इनकी माँ का नाम डूका टेस्ला (Duka Tesla) था|

टेस्ला की माँ ने कोई भी स्कूली पढाई नहीं की थी इसके बावजूद वह घर की मशीने खराब होने पर खुद ही ठीक कर दिया करती थी|

इसीलिए टेस्ला हमेश अपनी रचनाओं और बुद्धि का श्रेय अपनी माँ को दिया करते थे|

कैसे इन्हें विज़न (सपने) आने लगे|

दोस्तों निकोला टेस्ला के 5 भाई-बहन थे जिनमे से यह चौथे नंबर के थे|

इनकी 3 बहने थी जिनका नाम मिका (Mika), एंजलिना (Angelina) और मेरिका (Marica) था और इनका 1 बड़ा भाई था डेन (Dane)|

Family-of-Nikola-Tesla
टेस्ला परिवार

टेस्ला की अपने भाई से बहूत बनती थी| वह हमेशा साथ रहा करते थे|

लेकिन एक दिन घोडा चलाते हुए इनके भाई निचे गिर गए और उनकी मौत हो गई और टेस्ला को गहरा सदमा पहुंचा|

जिस कारण उन्हें सपने (visions) आने लगे|

टेस्ला कहते थे की जब भी वह किसी मुसीबत मे होते थे तो उन्हें एक सफ़ेद रौशनी के ज़रिये उसका समाधान मिलता था|

एक दिन एसा ही हुआ जब टेस्ला नदी के किनारे बैठे थे तो एक बड़ी लहर इन्हें बहा कर ले गई थी|

boy-sinking-in-water

यह डूबने ही वाले की तभी इन्हें वही सफ़ेद रौशनी दिखी और इन्हें लगा की इन्हें आरक्मीडीस प्रिन्सिप्ल (Archimedes principle) इस्तमाल करना चाहिए|

दोस्तों अगर आप नहीं जानते की आरक्मीडीस प्रिन्सिप्ल क्या होता है तो आप निचे दी गई विडियो देख सकते है|

इन्हें इस प्रिन्सिप्ल के बारे मे कुछ भी नहीं पता था फिर भी यह उसे इन्स्तेमल कर बच गए|

विज्ञान में रूचि|

एक दिन इनके घर के पास एक फायर ब्रिगेड (Fire Brigade) आई और उस समय फाएर ब्रिगेड को आए कुछ ही वक़्त हुआ था|


उस गाडी से पानी नहीं आ रहा था और किसी को वह ठीक करनी भी नहीं आती थी|

टेस्ला उस समय बहूत छोटे थे उन्होंने फाएर ब्रिगेड को देखा और उसका एक ढक्कन खोल दिया जिससे वह काम करने लगी|

धीरे धीरे टेस्ला की दिलचस्पी विज्ञान (साइंस) में होने लगी और उन्होंने इंजीनियरिंग (Engineering) करने का सोचा|

लेकिन इनके पिता इन्हें अपनी तरह एक पंडित बनाना चाहते थे| इसीलिए टेस्ला की अपने पिता के साथ नहीं बनती थी|

कुछ दिनों बाद टेस्ला की तबियत हैज़ा (Cholera) बिमारी के कारण बहूत खराब हो गई और वह 9 महीने तक बिस्तर में पड़े रहे|

टेस्ला के पिता ने उनसे कहा की अगर वह ठीक हो गए तो वह इंजीनियरिंग कर सकते है|

कांस्क्रिपशन लॉ (Conscription Law) से बचना|

दोस्तों 1874 मे कांस्क्रिपशन लॉ से बचने के लिए टेस्ला पहाड़ो में रहने चले गए और काफी समय तक वहां अकेले रहे|

इन्होंने वहां आदिवासियों जैसे जीवन बिताया और शिकार करने लगे| इन्होंने बहूत सारी किताबे पड़ी जिससे इन्हें काफी मदद मिली|

निकोला टेस्ला का कॉलेज|


वापस आने के बाद टेस्ला ने ग्राज़ यूनिवर्सिटी ऑफ़ टेक्नोलॉजी (Graz University of Technology) मे एडमिशन ली|

nikola-tesla-college-in-garz
टेस्ला का कॉलेज

टेस्ला का कॉलेज मे बहूत नाम हुआ क्योंकि यह पढाई में बहूत अच्छे थे और इनके कॉलेज के डीन भी इनकी बहूत तारीफ़ करते थे|

लेकिन दोस्तों टेस्ला बहूत ज्यादा पढाई करने लग गए थे वह सुबह 3 भजे से रात के 11 बजे तक लगभग 20 घंटे पड़ते रहते!

उनके टीचर ने उनके पिता को बताया की अगर टेस्ला ऐसे ही काम करते रहे तो वह मर जाएंगे|

इसी वजह से इनके पिता इन्हें वापस घर लेजाने चाहते थे|

कॉलेज डिग्री|

दोस्तों अपने दुसरे साल के अंत मे टेस्ला ने अपनी स्कालरशिप (Scholarship) खो दी थी और उन्हें लगा की शायद वो जुआ खेल कर कुछ पैसे इकठा कर लेंगे|

Young-Nikola-Tesla
निकोला टेस्ला की बचपन की तस्वीर 

लेकिन देखते ही देखते उन्हें जुए की आदत पड़ गई और अब वह अपनी पढाई के पैसो को भी जुए मे उड़ाने लगे थे|

अपने कॉलेज के आखरी साल में टेस्ला ने कुछ त्यारी नहीं की थी और परीक्षा मे पास नहीं हो पाए|

इसी वजह से इन्हें कॉलेज से नंबर नहीं मिले जिस चलते यह कभी ग्रेजुएट भी नहीं हो पाए|

कॉलेज के बाद|

दोस्तों 1878 मे टेस्ला ने अपना शहर छोड़ दिया क्योंकि वह किसी को अपने कॉलेज छुटने के बारे मे नहीं बताना चाहते थे|

वह मारीबोर शहर में रहने लगे और वहाँ वह ड्राफ्ट का काम करने लगे जिससे उन्हें महीने के 60 रुपया मिलते थे|

1879 मे टेस्ला के पिता मारीबोर आए और उन्होंने टेस्ला को घर वापस आने के लिए कहा लेकिन टेस्ला ने मना कर दिया|

इसके दोरान टेस्ला काफी समय तक डिप्रेशन मे रहे क्योंकि उसी महीने उनके पिता की मृत्यु हो गई थी|

करंट वार की शुरुआत|


दोस्तों निकोला टेस्ला की कहानी मे करंट वार (Current War) के बारे मे जानना बहूत ज्यादा जरूरी है| करंट वार इतिहास में बिजली को लेकर एक बहूत बड़ी लड़ाई थी जिसके बारे में हम सबको पता होना चाहिए|

करंट वार में 3 लोगो की भूमिका सबसे ज्यादा थी: निकोला टेस्ला, थॉमस एडिसन (Thomas Edison) और जॉर्ज वेस्टिंगहाउस (George Westinghouse)|

Edison-Tesla-westinghouse
एडिसन, टेस्ला और वेस्टिंगहाउस 

हलाकि और भी बहूत से बड़े लोग इसमें शामिल थे लेकिन आपको समझ आ जाएगे|

कोन थे जॉर्ज वेस्टिंगहाउस|

दोस्तों अगर आप हमारे द्वारा लिखी गई थॉमस एडिसन की जीवनी पड़ना चाहे तो आप यहाँ क्लिक कर सकते है ताकि आप करंट वार को और अच्छी तरह समझ पाए| 

जॉर्ज वेस्टिंगहाउस भी थॉमस एडिसन की तरह ही एक बहूत बड़े बिज़नसमैंन थे|

george-westinghouse
जॉर्ज वेस्टिंगहाउस 

सबसे पहले जॉर्ज ने नेचुरल गैस (Natural Gas) से चलने वाली बिजली बनाई थी जो 20 किलोमीटर (KM) दूर तक जा सकती थी|

लेकिन यह बहूत महंगी थी आप समझ लीजिए केवल अमीर लोग ही इसे खरीद सकते थे|

जब थॉमस एडिसन ने 1880 मे DC (डायरेक्ट करंट) से चलने वाले बल्ब का अविष्कार किया तो वह नेचुरल गैस से काफी सस्ता था|

और धीरे-धीरे एडिसन ने शहर में बिजली भेजना शुरू कर दिया|

AC और DC मे फरक?

तो दोस्तों कहानी मे आगे बड़ने से पहले आपको AC (अल्टरनेटिंग करंट) और DC (डायरेक्ट करंट) मे फरक समझना होगा|

आसान भाषा मे AC को ज्यादा दूर तक भेजा जा सकता थी और इसे इस्तमाल करने से बिजली बर्बाद नहीं होती थी|

और DC मे इसका उल्टा था यह ज्यादा दूर तक नहीं भेजी जा सकती थी और बिजली भी बहूत बर्बाद होती थी|

इसी के साथ ही AC DC के मुकाबले बहूत ज्यादा सस्ता था|

अब अगर DC ज्यादा दूर तक नहीं जा सकती था तो एडिसन पुरे शहर मे बिजली कैसे लाए थे?

दोस्तों एडिसन ने पुरे शहर के निचे डाईनमो (एक तरह का जनरेटर) लगाए थे| जैसा आप निचे दी गई फोटो मे देख सकते है|

दोस्तों फोटो में ध्यान से देखिये जो सीधी लाइन है वह असल में सड़क है और पुरे शहर के निचे बिजली की मशीने लगाई गई है|     

दोस्तों एडिसन खुद भी यह बात जानते थे की AC करंट ज्यादा बडिया है पर वह मानने को त्यार नहीं थे|

क्योंकि ज़रा सोचिये दोस्तों जिसे बनाने में एडिसन ने अपनी पूरी जिंदगी लगा दी थी क्या वह उसे ऐसे ही खत्म होने देते?

सोचिये दोस्तों अगर आज DC का इस्तमाल किया जाता तो आज हर घर मे बिजली पहुचाने के लिए घर के निचे या उसके आस पास जनरेटर लगाना पड़ता|

तो हमारे घर तक आज बिजली कैसे पहुंच रही है?

दोस्तों आज पूरी दुनिया में बिजली को एक जगह से दूसरी जगह पहुचाने के लिए निकोला टेस्ला की टेक्नोलॉजी का इस्तमाल किया जा रहा है|

अब जॉर्ज कुछ एसा बनाना चाहते थे जिससे लोगो को असल में फायदा हो सके इसलिए उन्होंने AC का इस्तमाल करने का सोचा|

टेस्ला और एडिसन के बिच विवाद|      

वहाँ दूसरी तरफ 1882 मे टेस्ला को एडिसन की पेरिस (Paris) वाली कंपनी मे नौकरी मिली जो की कुछ समय पहले ही शुरू हुई थी|

यहाँ काम करके दोस्तों टेस्ला को बहूत अनुभव मिला और इनकी काबिलियत देखने के बाद इनकी प्रमोशन कर दी गई|

अब टेस्ला डाईनमो और मोटरों को बानाने और ठीक करने का काम करने लगे और उन्हें एडिसन की जर्मनी और फ्रांस वाली कंपनियों मे भेजा जाने लगा|

टेस्ला का अमेरिका जाना|

1884 मे जब एडिसन के मेनेजर चार्ल्स बैच्लर (Charles Batchelor) पेरिस आए तो वह टेस्ला को अपने साथ अमेरिका ले आए|

Nikola-tesla-and-thomas-edison-together
थॉमस एडिसन और निकोला टेस्ला

अब एडिसन से टेस्ला सर की पहली बार मुलाकात उनके इंटरव्यू के दोरान हुई|

यहाँ एडिसन ने उन्हें बताया की उनकी कंपनी 12 शहरो मे DC (डायरेक्ट करंट) शुरू करने का काम कर रही है|

उस वक्त टेस्ला ने एडिसन से कहा की हमे AC (आल्टरनैतिंग करंट) इस्तमाल करना चाहिए लेकिन एडिसन ने साफ़ इनकार कर दिया|

दोस्तों एडिसन को उनकी पेरिस वाली कंपनी ने कहा था की अगर इस पूरी दुनिया मे उन्हें कोई टक्कर दे सकता है तो वह निकोला टेस्ला है|

एडिसन ने इंटरव्यू के वक्त टेस्ला से कहा की “अगर तुम कोई चीज़ ठीक करते हो जो मैं ना कर पाऊ तो मैं तुम्हे 50,000/- डॉलर दूंगा और उसके बाद नौकरी से निकाल दूंगा|”

हालाकि यह एक मज़ाक था पर टेस्ला को लगा की वह सच बोल रहे है और वो 5 चीजों ठीक करने का मौका धुंडने लगे| 

यहाँ दोस्तों आपको टेस्ला लालची लग रहे होंगे| लेकिन एसा नहीं था टेस्ला अपने आविष्कारो के लिए फण्ड इकठा करना चाहते थे|

अमेरिका मे भी टेस्ला को उनका पुराना काम ही करने को मिला क्योंकि शायद यहाँ कोई भी टेस्ला की काबिलियत नहीं जानता था|

इस जगह बिजली के बल्ब बनाने का काम जोरो-शोरो से शुरू हो रखा था| बहूत से लोग इस काम मे जुड़े हुए थे|

थॉमस एडिसन का सच

अब दूसरी तरफ जॉर्ज वेस्टिंगहाउस ने AC डाइनेमो को इस्तमाल कर एक गाँव मे पूरी तरह बिजली पहुँचा दी थी|

इसका पता चलने के बाद एडिसन बहूत गुस्सा हो गए और हैरान भी की AC का इस्तेमाल कैसे मुमकिन है| क्योंकि AC करंट आने के कारण एडिसन की कंपनी को घाटा हो रहा था|

दोस्तों एडिसन बहूत ज्यादा मशहूर थे और आविष्कारो के मामले मे लोग उनकी बातो को बहूत जल्दी मान लिया करते थे|

जब जॉर्ज ने AC सिस्टम बनाया तो मीडिया वाले एडिसन के पास आए इस बारे मे उनकी राए लेने के लिए|

उन्होंने अखबार वालो कहा की AC करंट के ज़रिये एक जिंदा हाथी को करंट देकर मरवा दिया यहाँ एडिसन ने झूट कहा था की AC करंट जानलेवा है इसकी हाई वाल्टेज हमारे लिए खतरा है|

जिसे साबित करने के लिए दोस्तों एडिसन ने जानवरों को मारना शुरू किया| उन्होंने कुत्तो, गाय के बच्चो, घोड़ो और हाथियों पर भी टेस्ट किए|

जिससे हर अखबार में यह खबर दिखाई गई की AC करंट का इस्तमाल करना जानलेवा साबित हो सकता है|

Topsy-elephant-electrocution
एडिसन द्वारा मारा गया हाथी

यहाँ तक की एक जेल के कैदी को भी बिजली का झटका दे कर मारा गया था|

अब दोस्तों टेस्ला को आर्क लाइट बनाने का काम मिला जो की उस वक्त बहूत बडिया मानी जाती थी|

लेकिन एडिसन के DC से आर्क लाइट नहीं चल रही थी| इसी कारण से एडिसन की कंपनी घाटे मे जा रही थी|

एक दिन एडिसन की कंपनी मे एक जनरेटर काम नहीं कर रहा था तो टेस्ला ने उसे 2 घंटो मे ठीक कर दिया|

और टेस्ला ने एडिसन से कहाँ की मैंने जनरेटर ठीक करदिया है अब मुझे मेरे 50,000 डॉलर दीजिये|

लेकिन एडिसन ने उन्हें बताया की उन्होंने मज़ाक किया था वह उन्हें कोई 50,000 डॉलर नहीं देने वाले|

तो यह बात सुनकर टेस्ला को गुस्से आ गया और उन्होंने नौकरी छोड़ दी|

टेस्ला की पहली कंपनी|


1885 मे नौकरी छोड़ने के बाद टेस्ला ने अपनी आर्क लाइट का पेटेंट लिया वही जो उन्होंने एडिसन सर की कंपनी मे रहते हुए बनाया था|

टेस्ला ने अपनी पहली कंपनी ‘टेस्ला इलेक्ट्रिक लाइट एंड मैन्युफैक्चरिंग (Tesla Electric Light and Manufacturing)’ शुरू की|

लेकिन इस कंपनी को शुरू करने के लिए टेस्ला को अपने पेटेंट कंपनी के नाम करने पड़े|

कंपनी शुरू होने के बाद टेस्ला ने एक साल तक अपने सारे आविष्कारो के पेटेंट हासिल करने का काम किया|

उनके काम को लोग जानने लगे थे और अखबार वाले भी उनकी मशीनों के बारे मे लिखने लगे|

अब जब यह कंपनी चलने लगी तो इन्वेस्टर्स टेस्ला के AC मोटर पर कम ध्यान देने लगे|

1886 मे इन्वेस्टर्स ने एक नई कंपनी की शुरुआत करी और टेस्ला को अकेला छोड़ दिया|

जिससे ना ही टेस्ला के पास उनके पेटेंट्स थे क्योंकि उन्होंने वह पैसो के बदले कंपनी के नाम कर दिए थे|

अब टेस्ला को फंड्स की जरूरत थी जिसके लिए वह नौकरी ढूँढने लगे|

लेकिन एडिसन की इतनी बड़ी कंपनी को छोड़ने के कारण कोई भी उन्हें नौकरी नहीं दे रहा था|

इसलिए उन्हें 2 साल तक एक फैक्ट्री मे खड्डा खोदने का काम करना पड़ा जिसके लिए उन्हें एक दिन के 2 डॉलर मिलते थे|

इंडक्शन मोटर


1886 मे दोस्तों टेस्ला को एस. ब्राउन और चार्ल्स फ्लेचर मिले जो की कंपनियों को शुरू करने और उन्हें चलाने मे मदद करते थे|

induction-motor-nikola-tesla
टेस्ला इंडक्शन मोटर बनाते हुए|

तीनो ने मिलकर 1887 मे “टेस्ला इलेक्ट्रिक कंपनी (Tesla Electric Company)” खोली|

इस कंपनी के मुनाफा का 1/3 नए आविष्कारो मे लगाया जाता और बाकी बचे पैसे तीनो मे बराबर बटते थे|

89 लिबर्टी स्ट्रीट मे टेस्ला सर की लैब बनाई गई जहाँ वह नए तरीके की मोटर और जनरेटर बनाने लगे|

1887 मे दोस्तों टेस्ला सर ने AC से चलने वाली इंडक्शन मोटर बनाई जो की उस वक्त बहूत डिमांड मे थी|

क्योंकि जैसे मैंने उपर बताया था इसे हम जितना चाहे उतना दूर तक भेज सकते थे और यह ज्यादा बिजली भी खीच सकती थी|

दोस्तों यह वही इंडक्शन मोटर है जिसके बारे में 3 इडियट्स (3 Idiots) मूवी मे वायरस ने राजू रस्तोगी से पुचा था|

इस इंडक्शन मोटर के आविष्कारक निकोला टेस्ला ही थे| 

दोस्तों जब टेस्ला ने लोगो को समझाना शुरू किया की AC असल मे कैसे काम करता है तो लोगो को अब समझ आने लगा|

अब अखबार वाले भी उनकी मोटर के बारे मे लिखने लगे थे|

निकोला टेस्ला और जॉर्ज वेस्टिंगहाउस

1888 मे टेस्ला को ‘अमेरिकन इंस्टीटूट ऑफ़ इलेक्ट्रिक इंजिनियर’ मे अपनी इंडक्शन मोटर के बारे मे बताने का मोका मिला|

यहीं पर दोस्तों जॉर्ज के इंजिनियर भी आए हुए थे जिन्होंने टेस्ला की मोटर के बारे मे जॉर्ज को बताया|

क्योंकि जॉर्ज भी एसी मोटर की तलाश मे थे तो वह टेस्ला से मिले और उनके बिच मे एक डील हुई|

nikola-tesla-meeting-with-george-westinghouse
निकोला टेस्ला जॉर्ज वेस्टिंगहाउस के साथ

जॉर्ज ने टेस्ला के डिजाईन के बदले 60,000 डॉलर दिए (लगभग 43 लाख) और उन्हें 2.5 डॉलर/हॉर्सपॉवर की रॉयल्टी भी दी गई|

दोस्तों रोयल्टी का मतलब जब भी जॉर्ज की कंपनी 1 हॉर्सपॉवर की बिजली इस्तमाल करेगी तो एडिसन को 2.5 डॉलर दिए जाएंगे|

इसके साथ ही उन्होंने टेस्ला को अपनी कंपनी मे कंसलटेंट की नौकरी भी दी जिसके लिए टेस्ला को हर महीने 2000 डॉलर मिलते थे|

इसके 2 साल बाद जॉर्ज की कंपनी डूबने की कगार पर थी जिसे देख टेस्ला ने अपनी 2.5 डॉलर वाली रॉयल्टी डील खुद ही तोड़ दी|        

लेकिन टेस्ला अपने AC से चलने वाले दुसरे आविष्कारो से बहूत पैसा कम रहे थे जिससे उन्हें अपने दुसरे अविष्कारो में बहूत मदद मिली|

टेस्ला कोइल (coil)


1889 मे टेस्ला को इलेक्ट्रो मेगनेट (Electro Magnate) और रेडियो वेव्स (Radio Waves) के बारे मे पता चला जो उन्हें बहूत दिसचस्प लगा|

उन्होंने इस पर काम करना शुरू किया और टेस्ला कोइल बनाई|

टेसल कोइल के ज़रिये हाई वोल्टेज (high voltage), लो करंट (low current), हाई फ्रीकुएंसी (high frequency) आल्टरनेटिंग करंट पैदा कर सकते थे|

जिससे टेस्ला को आगे चलकर बहूत मदद मिली और यह आज भी टेस्ला का एक बहूत ही महान अविष्कार माना जाता है|

वायरलेस करंट (Wireless Current)|


1890 मे टेस्ला वायरलेस करंट को बनाने मे लग गए थे जिससे बिना तारो के बिजली भेजी जा सकती थे और इसके लिए जेपि मॉर्गन (J.P. Morgan) ने उन्हें फंडिंग दी|

Nikola-tesla's-wireless-current-
टेस्ला के वायरलेस करंट का आईडिया

इसपर उन्होंके बहूत महनत करी और सफल होने ही वाले थे लेकिन उनकी लैब मे आग लग गई|

और देखते ही देखते वह पूरी मंजिल तक फैल गई|  

उनके ना सिर्फ वायरलेस करंट से जुड़े प्रोजेक्ट जले बल्कि उनके पहले के सारे नोट्स भी जल गए थे|

दोस्तों यह वक्त उनके लिए बहूत बुरा था और अगर टेस्ला का यह वायरलेस करंट सफल हो जाता तो आज की दुनिया कुछ और ही होती|

लेकिन उन्होंने दुबरा वायरलेस करंट मे काम करना शुरू किया|

टेस्ला के सफल होने से पहले ही 1901 मे गुगलिल्मो मार्कोनी (Guglielmo Marconi) ने रेडियो का अविष्कार कर दिया|

जिसके चलते इन्वेस्टर (जेपि मॉर्गन) ने फंडिंग रोक दी क्योंकि यह साबित हो गया था की बिना तारो के भी बिजली भेजी जा सकती है|

लेकिन दोस्तों टेस्ला का अविष्कार कुछ ओर था| उनका मानना था की हम बिना तारो को इस्तेमाल कर बिजली को धरती के जरिये भी एक जगह से दूसरी जगह भेज सकते है|

“सबसे पहले जहाँ से बिजली पैदा हो रही है वहा से वह चलकर हम तक पहुचेगी उसके बाद हम बल्ब को हाथ लगाएंगे और बल्ब जलने लगेगा|”

यह बहूत ही ज्यादा आधुनिक सोच थी दोस्तों|

पर पैसे ना होने की वजह से टेस्ला इसे पूरा नहीं कर पाए और बहूत परेशान रहे|

उन्होंने बहूत कोशिश करी फंड्स इकठा करने की सबसे भीक मांगते थे लेकिन कुछ काम नहीं आया|

1902 मे दोस्तों अब जितने लोग भी पहले उन्हें फंड्स देते थे अब वो मार्कोनी को फण्ड करने लगे|

और कुछ अखबार वाले अब टेस्ला का मजाक भी उड़ाने लगे थे|

रहने की स्थिति


1922 आते आते पैसे ना होने की वजह से टेस्ला होटल बदलते रहते और किसी भी होटल का बिल नहीं दे पाते थे|

old-nikola-tesla-in-poor-condition
निकोला टेस्ला के अंतिम साल

जब जॉर्ज वेस्टिंहाउस को उनकी हालत के बारे मे पता चला तो वह टेस्ला को हर महीने 125 डॉलर भेजने लगे|  

टेस्ला कबूतरों को बहूत पसंद करते थे इसीलिए वह हर रोज़ पार्क जाते और उन्हें खाना खिलाते और जो कबूतर घायल होते उसका इलाज़ करते |

टेस्ला ने एक कबूतर के इलाज़ मे 2000 डॉलर तक खर्च किए थे और उसके लिए एक यंत्र भी बनाया था जिससे वो सही तरह उड सके|

मृत्यु


दोस्तों टेस्ला सर की मृत्यु 86 साल की उम्र मे 7 जनवरी 1943 को हुई| वह 86 साल के थे| 

लेकिन कुछ लोग कहते थे की उनकी मृत्यु 2 दिन पहले ही हो चुकी थी क्योंकि उनकी बॉडी उनके कमरे में एक काम वाली को मिला थी|

जल्द जानकारी

पूरा नाम: निकोला टेस्ला

जन्म: 10 जुलाई 1856

मृत्यु: 7 जनवरी 1943

जन्म स्थान: समिल्जन (क्रोशिया)

मौत का स्थान: न्यू योर्कर होटल, न्यू यॉर्क (अमरीका)

राष्ट्रीयता: सर्बियन-अमेरिकन

पेटेंट: 278

बीवियां: शादी नहीं की|

टेस्ला के विचार/Nikola Tesla Quotes in Hindi 


“मुझे नहीं लगता कि आप कई महान आविष्कारों के नाम बता सकते हो जो विवाहित लोगों द्वारा किए गए हों।”

“यदि आपकी नफरत को बिजली में परिवर्तित कर दिया जाए तो वह पूरी दुनिया को रोशन कर देगा।”

“मुझे कोई परवाह नहीं है कि किसी ने मेरे विचारो को चुराया है, बल्कि मुझे परवाह है कि उनके पास अपना कोई विचार नहीं है।”

“वर्तमान उनका है, पर भविष्य मेरा है क्योकि मैंने वास्तव में उसके लिए काम किया है, किसी भी व्यक्ति को स्पष्ट रूप से सोचने के लिए समझदार होना होता है, लेकिन व्यक्ति गहराई से सोच सकता है और पागल हो सकता है।”

“मुझे लगता है कि 22 वी सदी का रोबोट प्राचीन सभ्यताओं में व्याप्त दास प्रथा का स्थान लेगा।”

लगातार पूछे जाने वाले प्रश्न

  1. निकोला टेस्ला का जन्म कब हुआ था?
    जन्म - 10 जुलाई 1856
    स्थान - क्रोशिया (Croatia)
  2. निकोला टेस्ला की मृत्यु कब हुई?
    मृत्यु - 7 जनवरी 1943  (उम्र 86 साल)
    स्थान - न्यू यॉर्क (New York)|
  3. निकोला टेस्ला ने क्या आविष्कार किया था|
    टेस्ला ने अल्टरनेटिंग करंट (AC) से चलने वाली इंडक्शन मोटर बनाई थी|

धन्यावाद


दोस्तों हम आशा करते है आपको हमारा निकोला टेस्ला का जीवन परिचय हिंदी में/Nikola Tesla Biography in hindi आर्टिकल पसंद आया होगा|

अगर आपको कुछ भी जानकारी एसी दिखती है जो सही ना हो तो आप कमेंट्स मे हमें बता सकते है| (हमसे संपर्क करे)

हम इस आर्टिकल मे और क्या लिख सकते है आप वह भी बता सकते है जिससे हम आपकी और मदद कर सके| 

तो धन्यवाद दोस्तों कॉमेंट्स मे जरुर बताइएगा आप अगला आर्टिकल कीनेके बारे मे पड़ना पसंद करेंगे| 

Comments

Popular posts from this blog

थॉमस अल्वा एडिसन का जीवन परिचय हिंदी में: एक महान आविष्कारक

थॉमस अल्वा एडिसन का जीवन परिचय हिंदी में: Thomas Edison Biography in Hindi  दोस्तों आज आपको थॉमस अल्वा एडिसन का जीवन परिचय हिंदी में जानने को मिलेगा| बचपन मे थॉमस एडिसन ने अपने एक दोस्त को कीड़ो का जूस बना कर पिला दिया उसके बाद उसकी ताभियत बहूत खराब हो गई थी| और क्या आप जानना चाहते है उनकी एसी कोंसी बातें थी जिन्होंने उन्हें इतना सफल बनाया| थॉमस अल्वा एडिसन का जीवन परिचय हिंदी में/Thomas Edison Biography in Hindi तो दोस्तों इस आर्टिकल को पूरा पडिएगा क्योंकि अंत मे मैं आपको एडिसन की सफलता के 7 कारण बताने वाला हूँ| जिसने उन्हें गरीबी से उठा कर दुनिया का महान आविष्कारक (Inventor) बना दिया| Contents [ hide ] कोन थे थॉमस अल्वा एडिसन थॉमस एडिसन एक इन्वेन्टर (Inventor) के साथ एक बिजनेसमैन भी (Businessmen) थे| इन्हें बल्ब के अविष्कार (Inventions) के साथ-साथ और बहूत से आविष्कारो के लिए जाना जाता है जैसे:  मोशन पिच्रेस (Motion Pictures), साउंड रिकॉर्डिंग (Sound Recording), और भी बह

स्टेफेन किंग की कहानी : Stephen King Biography in Hindi

Stephen King Biography in Hindi स्टेफेन किंग की कहानी/Stephen King Biography in Hindi दोस्तों बने रहिएगा स्टेफेन किंग (Stephen King) की Biography Hindi में पड़ने के लिए| जब 2 साल के थे तभी पिता छोड़कर चले गए, पैसे ना होने के कारण माँ को दोनों बच्चो को लेकर रिश्तेदारों के घरों मे सहारा लेना पड़ा| किसी के साथ ज्यादा ख़ास बनती नहीं थी बच्चे गालियाँ देते थे चिडाते थे और जिस एक दोस्त के साथ बेहद प्रेम था उसकी भी ट्रेन के निचे आने से मौत हो गई| नमस्ते दोस्तों आज हम बात करेंगे स्टीफन के बारे मे| Contents [ hide ] कोन है स्टीफन किंग ( Stephen King )?