Skip to main content

क्या होता है कांस्क्रिपशन लॉ (Conscription Law)|

भरती कानून और कांस्क्रिपशन लॉ (Conscription law)  



दोस्तों 1863 में अमेरिकन सरकार ने कांस्क्रिपशन एक्ट (Conscription Act) निकाला था| जिसे एनरोलमेंट एक्ट (Enrollment Act) भी कहते है|

अगर देश मे जंग जैसी स्थिति बनी हो और सेना मे जवानो की कमी हो तो इस कानून के चलते देश के हर आदमी को अपनी ज़िन्दगी के कुछ साल फोज की नौकरी करनी पड़ती है और यह कानून ज्यादातर हर देश मे बना है|

Comments

Popular posts from this blog

थॉमस अल्वा एडिसन का जीवन परिचय हिंदी में: एक महान आविष्कारक

थॉमस अल्वा एडिसन का जीवन परिचय हिंदी में: Thomas Edison Biography in Hindi  दोस्तों आज आपको थॉमस अल्वा एडिसन का जीवन परिचय हिंदी में जानने को मिलेगा| बचपन मे थॉमस एडिसन ने अपने एक दोस्त को कीड़ो का जूस बना कर पिला दिया उसके बाद उसकी ताभियत बहूत खराब हो गई थी| और क्या आप जानना चाहते है उनकी एसी कोंसी बातें थी जिन्होंने उन्हें इतना सफल बनाया| थॉमस अल्वा एडिसन का जीवन परिचय हिंदी में/Thomas Edison Biography in Hindi तो दोस्तों इस आर्टिकल को पूरा पडिएगा क्योंकि अंत मे मैं आपको एडिसन की सफलता के 7 कारण बताने वाला हूँ| जिसने उन्हें गरीबी से उठा कर दुनिया का महान आविष्कारक (Inventor) बना दिया| Contents [ hide ] कोन थे थॉमस अल्वा एडिसन थॉमस एडिसन एक इन्वेन्टर (Inventor) के साथ एक बिजनेसमैन भी (Businessmen) थे| इन्हें बल्ब के अविष्कार (Inventions) के साथ-साथ और बहूत से आविष्कारो के लिए जाना जाता है जैसे:  मोशन पिच्रेस (Motion Pictures), साउंड रिकॉर्डिं...

स्टेफेन किंग की कहानी : Stephen King Biography in Hindi

Stephen King Biography in Hindi स्टेफेन किंग की कहानी/Stephen King Biography in Hindi दोस्तों बने रहिएगा स्टेफेन किंग (Stephen King) की Biography Hindi में पड़ने के लिए| जब 2 साल के थे तभी पिता छोड़कर चले गए, पैसे ना होने के कारण माँ को दोनों बच्चो को लेकर रिश्तेदारों के घरों मे सहारा लेना पड़ा| किसी के साथ ज्यादा ख़ास बनती नहीं थी बच्चे गालियाँ देते थे चिडाते थे और जिस एक दोस्त के साथ बेहद प्रेम था उसकी भी ट्रेन के निचे आने से मौत हो गई| नमस्ते दोस्तों आज हम बात करेंगे स्टीफन के बारे मे| Contents [ hide ] कोन है स्टीफन किंग ( Stephen King )?

निकोला टेस्ला: एक महान आविष्कारक की दुखद कहानी|

Nikola Tesla Biography in Hindi निकोला टेस्ला की जीवनी: Nikola Tesla Biography in Hindi दोस्तों आज से 131 साल पहले वायरलेस करंट (Wireless Current) की सोच रखने वाले महान विज्ञानिक निकोला टेस्ला जिन्होंने ऐ.सी. (AC) करंट जैसा महान अविष्कार पूरी दुनिया को दिया आखिर क्यों उन्हे अपने अंतिम दिनों मे इतने बुरे हालातो मे रहना पड़ा| इस आर्टिकल मे आपको निकोला टेस्ला की ज़िन्दगी की एसी ही बहूत सी अनसुनी बाते पड़ने को मिलेगी| Contents [ hide ] कोन थे निकोला टेस्ला ? Nikola Tesla Biography in Hindi  दोस्तों निकोला टेस्ला एक बहूत ही महान विज्ञानिक थे जिनकी वजह से आज हर घर तक बिजली पहुँच पा रही है| इसके बावजूद भी थॉमस एडिसन को लोग फादर ऑफ़ इन्वेंशन (Father of Inventions) के नाम से जानते है और टेस्ला को कोई नहीं जानता| टेस्ला एक इलेक्ट्रिक इंजिनियर, मैकेनिकल इंजिनियर और एक इन्वेन्टर थे जिन्होंने अल्टरनेटिव करंट (AC) बनाया था| हम इस बारे मे आगे बात करेंगे| टेसल का बचपन| दोस्तों टेस्ला का जन्म 10 जुलाई 1856 की एक तूफ़ान भरी रात मे समिल्जन (Samiljan) मे हुआ जो क...