Skip to main content

जैक मा की जीवनी हिंदी में: Jack Ma Biography in Hindi

jack_ma
Jack Ma Biography in Hindi 

जैक मा की जीवनी हिंदी में: Jack Ma Biography in Hindi

अपनी ज़िन्दगी मे चोथी कक्षा से लेकर नौकरी लेने तक हर जगह फेल होने वाले Jack Ma की Biography hindi में जिन्होंने इतनी असफलता के बाद भी बावजूद भी शुरू की दुनिया की सबसे बड़ी आई.पी.ओ वाली कंपनी|

जिनकी नेट वर्थ 17 अप्रैल, 2021 मे 51.5 बिलियन डॉलर थी (लगभग 3 लाख करोड़)|

कोन है जैक मा?


jack_ma
जैक मा (Jack Ma)

जैक मा एक चीनी बिजनेसमैन, निवेशक (Investor) और समाज सवेक (Philanthropist) है जिन्होंने अलीबाबा.कोम (Alibaba.com) कंपनी को शुरू किया था|

जो की आज चाइना के दुसरे और दुनिया के छबिस्वें सबसे अमीर इंसानों मे गिने जाते है|

इनका बचपन|


जैक माँ का जन्म 10 सितम्बर, 1964 मे ज़िजांग (Zhejiang) के हांगजो (Hangzhou) शहर मे हुआ जो की चाइना (China) में है|   

इनके पिता का नाम मा लाइफा (Ma Laifa) और माँ का नाम कुई वेन्काई (Cui Wencai) था|

Jack-ma-with-his-parents
जैक मा और उनके माता-पिता 

दोस्तों 1972 मे अमेरिका के प्रेसिडेंट रिचर्ड निक्सन (Richard Nixon) जैक माँ के शहर घूमने आए थे जिससे यात्रियों (Tourists) का आना जाना काफी बड गया था|

जब जैक मा ने कुछ अमेरिकन टूरिस्ट से बात की तो उन्हें अंग्रेजी भाषा मे दिलचस्पी हुई उस वक्त जैक मा बहूत ही छोटी उम्र के थे|

उन्हें इंग्लिश सीखनी का मन हुआ जिसके लिए वह रोज़ हांगजो इंटरनेशनल होटल (Hangzhou International Hotel) के सामने जाते|

और टूरिस्टो से कहते की “मैं आपकी इस शहर मे घूमने मे मदद करूंगा पर बदले मे आपको मुझे इंग्लिश भाषा सिखानी होगी|

boy-on-cycle-vector-image

इसी तरह 9 साल तक जैक मा हर रोज़ टूरिस्ट को घूमने के लिए 27 किलोमीटर साइकिल चलाते थे ताकि वह थोड़ी अंग्रेजी सीख सके थे|

जैक मा का नाम भी उनके एक टूरिस्ट दोस्तों ने उन्हें दिया था और इनका असली नाम मा यून (Ma Yun) है|

शिक्षा

दोस्तों जैसा मैंने शुरुआत मे बताया था जैक मा अपनी ज़िन्दगी मे बहूत बार फैल हुए है|

जब जैक मा चोथी क्लास मे थे तो वह 2 बार फेल हुए थे और आठवी क्लास मे वह 3 बार फैल हुए थे|

जिस कारण उनके साथ के बच्चे अपना कॉलेज शुरू कर चुके थे और यह अभी भी स्कूल में थे|

कॉलेज मे एडमिशन लेने के लिए चाइना में गाओकाओ (Gaokao) नाम की एक परीक्षा होती है जिसमे जैक मा 2 बार फेल हुए थे|

दूसरी बार फैल होने के बाद उन्होंने नौकरी करने का सोचा और अपने भाई के साथ वेटर की नौकरी के लिए होटल में इंटरव्यू देने गए|

उन्हें नौकरी नहीं मिली और उनके भाई को नौकरी पर रख लिए गया जबकि उनके भाई के उनसे भी कम नंबर थे|

जब उन्होंने कॉलेज के लिए तीसरी बार परीक्षा दी तब उन्हें हांगजो टीचर इंस्टिटूट (Hangzhou Teacher’s Institute) मे एडमिशन मिली|

1988 मे उन्होंने अंग्रेजी में ग्रेजुएशन पूरी की और इसमें उन्हें 3 साल लगे|

ग्रेजुएशन करने के बाद जब वह नौकरी के लिए इंटरव्यू देने गए तो उन्हें 30 कंपनीयो ने नौकरी देने से मना कर दिया|

Despair-boy

दोस्तों ज़रा सोचिए इतनी बार असफल होने के बाद भी क्या कोई प्रयास जारी रख सकता है| इस बारे में आपका क्या सोचना है कमेंट्स (Comments) में जरुर बताइए|

जैक मा ने हार्वर्ड बिज़नस स्कूल (Harvard Business School) मे पड़ने के लिए भी 10 बार कोशिश की लेकिन उन्हें हर बार रिजेक्ट कर दिया गया|

दोस्तों जैक मा ने और भी बहूत सी नौकरियों के बारे बताया था जब वह पुलिस की नौकरी के लिए गए थे तो 5 लोगो मे से 4 सलेक्ट हो गए थे और जैक मा को मना कर दिया गया|

के.एफ.सी. (KFC) मे नौकरी करने गए तो 24 मे से 23 लोगो को सलेक्ट कर लिया गया और उन्हें दुबारा रिजेक्ट कर दिया गया|

और आखिर मे उन्हें बहूत ही कम पैसो मे एक लोकल यूनिवर्सिटी मे इंग्लिश टीचर की नौकरी मिली|

शुरूआती कंपनियां


दोस्तों आज हम सब जानते है की पूरी दुनिया में चाइना एक एसा देश बन चूका है जो हर साल अमेरिका से भी ज्यादा कंपनियां शुरू कर रहा है और दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी जी.दी.पि. (GDP) वाला देश है|

लेकिन चाइना शुरुआत मे बहूत ही गरीब देश हुआ करता था और यहाँ कंपनियां भी ना के बराबर थी| 1980 मे चीनी सरकार ने प्राइवेट कंपनियों को बढावा देना शुरू किया|

और 1990 आते आते बहूत सी प्राइवेट कंपनियाँ चाइना मे आ चुकी थी|

लेकिन दोस्तों परेशानी यह थी की चाइना में बहूत कम लोग अंग्रेजी बोल पाते थे जिस कारण यहाँ की कंपनियों दुसरे देशो से डील नहीं कर पाती थी|

और जैक मा को इंग्लिश भाषा अच्छी तरह बोलनी आती थी जिससे उन्होंने अपनी पहली कंपनी शुरू करने का सोचा|

पहली कंपनी

उन्होंने अपनी पहली कंपनी का नाम होब (Haibo) रखा जो की कंपनियों के लिए चीनी भाषा को इंग्लिश मे ट्रांसलेट करती ताकि उनकी मीटिंग आसानी से हो सके|

यह काम करते हुए जैक मा को कंपनियों के बारे मे पता चलने लगा की उनकी क्या परेशानियां होती है और वह कैसे काम करती है|

उनका यह बिज़नस ज्यादा देर तक तो नहीं चला पाया लेकिन जैक मा की इंग्लिश के कारण उनका बहूत नाम हो गया था|

और इसी के चलते जब चाइना के एक सरकारी दफ्तर का अमेरिका के बैंक के साथ विवाद चल रहा था तो उन्होंने जैक मा को सरकारी अफसरों के साथ अमेरिका भेजा|

ताकि जैक मा उनकी अंग्रेजी भाषा समझने में मदद कर सके|

अमेरिका मे जैक मा को इन्टरनेट (Internet) के बारे मे पता चला और उन्हें वह बहूत पसंद आया|

उनके एक दोस्त ने उन्हें इन्टरनेट (Internet) पर कुछ भी सर्च (Search) करना सिखाया लेकिन शुरुआत में वह कंप्यूटर को छूने से भी डर रहे थे|

men-using-computer

बहूत देर बाद उन्होंने बियर (BEER) शब्द को सर्च किया और उन्हें चाइना

के अलावा सभी देशो की बियर कंपनियों की जानकारी वहां दिखी|

चाइना के बहूत कम नतीजे मिलने के कारण उन्होंने चाइना की दूसरी कंपनियों के बारे मे सर्च किया और देखा की चाइना की कंपनियां इन्टरनेट पर ना के बराबर है|

और इसी से उन्हें उन्हें अपने दुसरे बिज़नस का आईडिया आया|

पहली वेबसाइट

1995 में जैक माँ ने अपनी खुदकी वेबसाइट बनाई जिसका नाम उन्होंने चाइनापेजिस.कॉम (Chinapages.com) रखा|

जिसके ज़रिये चाइना के छोटे-मोटे बिज़नस उस वेबसाइट पर अपना काम ऑनलाइन ला सकते थे|

इस बिज़नस से जैक मा ने 50,00,000 रेनमिन्बी (चीनी रुपए) कमाए जो की आज के 7 करोड़ 70 लाख रुपए के करीब थे|


1998 मे उन्होंने एक सरकारी आई.टी. कंपनी के लिए काम किया जहाँ पर वह चाइना की छोटी कंपनियों के काम देखते थे|

और जल्द ही सरकार ने चाइनामार्किट.कोम (Chinamarket.com) नाम की वेबसाइट लांच की जिसके ज़रिये छोटे बिज़नस अपने प्रोडक्ट उस वेबसाइट पर डाल सकते थे|

लेकिन सरकारी कंपनी होने की वजह जैक मा को फेसले लेने मे समय लग जाता था जिससे चाइना मार्किट के बिज़नस पर असर पड़ रहा था|

तो जैक मा ने सोचा क्यों ना वह एसी ही अपनी एक वेबसाइट बनाए और उन्होंने एक साल बाद उस आई.टी. कंपनी की नौकरी छोड़ दि|

अलीबाबा कंपनी|


1999 मे जैक मा ने अलीबाबा कंपनी की शुरुआत की जिसमे कंपनियां अपने प्रोडक्ट्स को वेबसाइट मे लिस्ट कर सकती थी और यह एक बी2बी (बिज़नस टू बिज़नस) कंपनी थी|

alibaba-group

और उसी साल गोल्डमन सैकस (Goldman Sachs) ने अलीबाबा मे 5 मिलियन डॉलर निवेश (Invest) किए और अगले साल 2000 मे सॉफ्ट बैंक (Soft Bank) ने 20 मिलियन डॉलर निवेश किए|

और दोस्तों सॉफ्ट बैंक को 2014 मे उनकी यह इन्वेस्टमेंट (Investment) बहूत फादेमंद साबित हुई|

2014 तक सॉफ्ट बैंक की 20 मिलियन डॉलर (आज के हिसाब से लगभग 150 करोड़) की इन्वेस्टमेंट 60 बिलियन डॉलर (लगभग 4 लाख करोड़) की हो गई थी|

2003 मे जैक मा ने एक और कंपनी शुरू की जिसका नाम ताओबाओ.कॉम (Taobao.com) है और यह बी3सी (बिज़नस टू कस्टमर) कंपनी थी|

बहूत लोगो ने जैक मा को कहा की यह कंपनी अभी शुरू नहीं करनी चाहिए लेकिन जैक मा ने यह कंपनी उसी साल शुरू की|

और 2005 तक इस कंपनी ने चाइना का 70% मार्किट शेयर ले लिया था और जब इबे (Ebay) कंपनी ने इस कंपनी को खरीदने की कोशिश की तो जैक मा ने मना कर दिया था|

2005 मे ही याहू (Yahoo) ने अलीबाबा कंपनी के 40% शेयर ले लिए और अलीबाबा मे 1 बिलियन डॉलर निवेश किए जो की एक बहूत बड़ी सफलता थी|

इबे (Ebay) को हराना

jack-ma-success

2006 आते आते जैक मा की कंपनी बहूत बड़ी हो गई थी और इबे (Ebay) कंपनी को नुकसान होने लगा था इसीलिए उसे चाइना मे अपनी कंपनी बंद करनी पड़ी|

जैक मा ने अलीबाबा ग्रुप के साथ बहूत सारी नई कंपनियां शुरू की जैसे अलीएक्सप्रेस (AliExpress), अलीपे (Alipay), टीमॉल (Tmall), इताओ (eTao) जैसी बड़ी बड़ी कंपनियां|

जब 2014 मे अलीबाबा कंपनी ने न्यू यॉर्क स्टॉक एक्सचेंज (New York Stock Exchange) मे 25 बिलियन डॉलर (लगभग 1 लाख करोड़ रुपए) का आई.पी.ओ निकाला जो की दुनिया का अब तक का सबसे बड़ा आई.पी.ओ था|

अलीबाबा छोड़ना|

सितम्बर 2018 मे जैक मा ने अपने जन्मदिन पर अलीबाबा कंपनी से रिटायरमेंट ले ली ताकि वह अपने पढ़ाने का शोक पूरा कर सके और समाजिक कार्यो (Philanthropy) मे थोडा ज्यादा वक्त गुज़ारे|

जैक मा का गायब होना|


दोस्तों अक्टूबर 2020 से जनवरी 2021 तक जैक मा के गायब होने की खबर आ रही थी|

क्योंकि इन दिनों ना तो जैक मा को किसी ने देखा था और ना ही उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर कुछ पोस्ट किया था|

jack-ma-missing

और दोस्तों जैक मा ने एक रीएलिटी शो भी शुरू किया था जिसका नाम अफ्रीकाज़ बिज़नस हीरोज़ (Africa’s Business Heroes) था|

इस शो मे जैक मा खुद भी एक जज थे और नवम्बर 2020 मे इसका फिनाले था लेकिन यहाँ भी वह नहीं थे|

जिसके बाद सवाल उठने लगे थे की जैक मा कहाँ है|

कारण

दोस्तों अगर चाइना मे कोई बड़ा बिज़नसमैन या अरबपति भी सरकार के बारे मे कुछ कहता है तो उसे चीनी सरकार गायब करवा देती है|

दोस्तों एसा मैं नहीं कह रहा हूँ अगर आप चाइना का इतिहास देखेंगे तो आपको पता चलेगा एसा पहले भी बहूत बार हुआ हैं|

चाइना में पहले भी ऐसे बहूत से बिज़नसमेन और रिपोर्टरो के गायब होने की खबर आई है और कहा जा रहा था की जैक मा के साथ भी कुछ एसा ही हुआ था|

दोस्तों चाइना के बैंको मे अगर आप लोन लेने जाते है तो आपको कुछ गिरवी रखना ही होगा फिर चाहे आप अपने बिज़नस के लिए लोन ले रहे हो|

इसे जीरो रिस्क के साथ काम करना कहते है और इससे बिज़नसो को बहूत मुश्किल होती है|

और जैक मा का यह मानना था की अगर इस तरह बैंक जीरो रिस्क के साथ काम करेंगे तो कोई भी बिज़नस चल नहीं पाएगा|

और 24 अक्टूबर 2020 मे जैक मा ने ज़ी जिनपिंग जो की चाइना के प्रेसिडेंट है उनकी सरकार के इसी लोन के सिस्टम को बेकार कहा था|

जिसके बाद वह गायब हो गए थे और इसी तरह चाइना के बहूत से बड़े बिज़नसमैन और रिपोर्टर पहले भी गायब हो चुके है|

कुछ लोगो का कहना था की जैक मा ने जब अलीबाबा कंपनी को छोड़ा था तब से ही उनके सरकार के साथ मत-भेद थे|

जैक मा 2 महीने बाद 

और कुछ लोगो का कहना था की वह खुद ही कहीं छुप गए है|

लेकिन 20 जनवरी 2021 मे जैक मा गाँव के कुछ टीचर से विडियो कॉल के ज़रिये बात करते दिखे थे| जैसा की आप उपर दी गई फोटो में देख सकते है| 

और फरवरी 2021 मे वह गोल्फ खेलते हुए भी दिखे थे|

शादी और बच्चे


jack-ma-wife-Zhang-Ying
जक का की पत्नी कैथी झांग (Cathy Zhang)

कॉलेज के दोरान जैक मा कैथी झांग (Cathy Zhang) से मिले थे और कॉलेज खत्म होने के बाद उन दोनों से 1988 में शादी कर ली और उन दोनों के 3 बच्चे है|

जैक माँ की बीवी ने उनके शुरूआती बिसनेस में उनकी बहूत सहायता की थी और 2004 तक वह अलीबाबा की जनरल मेनेजर रही थी|

जल्द जानकारी

नाम: जैक मा यून (Jack Ma Yun)

जन्म: 10 सितम्बर, 1964

जन्म स्थान: हांगजो (Hangzhou) ज़िजांग (Zhejiang)

राष्ट्रीयता: चीनी

शिक्षा: हांगजो टीचर इंस्टिटूट (Hangzhou Teacher’s Institute)

बीवी: कैथी झांग (Cathy Zhang)

बच्चे: 3

संपत्ति (Net worth): 46.4 बिलियन डॉलर्स (लगभग 4 हजार करोड़ रुपए)

महान विचार/Jack Ma Quotes in Hindi


“कभी हार मत मानो। आज कठिन है, कल और भी बदतर होगा, लेकिन परसों धूप खिलेगी।”

 “हार मान लेना सबसे बड़ी असफ़लता होती है, अगर आपने हार नहीं मानी है, तो आपके पास और भी बहुत सारे मौके होंगे अपने आप को साबित करने के लिए।”

“अगर आप हार नहीं मानते तो आपके पास एक और मौका होता है। हार मान लेना सबसे बड़ा फेलियर है।”

 “ज़िंदगी बहुत छोटी है और बहुत खूबसूरत, काम के प्रति इतने गंभीर ना रहें। जीवन का आनंद लें।” 

जैक मा के सोशल मीडिया अकाउंट्स


Instagram : Follow on Instagram

Facebook : Follow on Facebook

Twitter     : Follow on Twitter

लगातार पूछे जाने वाले प्रश्न


  1. क्या जैक मा लापता है?
    दोस्तों अक्टूबर 2020 से जनवरी 2021 तक जैक मा के गायब होने की खब आ रही थी| लेकिन 20 जनवरी 2021 मे जैक मा गाँव के कुछ टीचर से विडियो कॉल के ज़रिये बात करते दिखे थे| और फरवरी 2021 मे वह गोल्फ खेलते हुए भी दिखे थे|
  2. जैक मा का जन्म कब और कहा हुआ?
    जन्म - 10 सितम्बर, 1964 (56 उम्र) 
    स्थान - हांगजो (Hangzhou), चाइना (China)
  3. जैक मा एक दिन में कितने पैसा कमाते हैं?
    कुल संपत्ति: 34,61,64,88,00,000/-
    1 दिन में: लगभग 20,43,958/- रुपए  
    घंटे में: 85,164/ रुपए
    मिनट में: 1,419/- रुपए

धन्यावाद


तो दोस्तों आपको हमारा Jack Ma Biography in Hindi आर्टिकल कैसा लगा comments में जरुर बताइएगा||

अगर आपको कुछ भी जानकारी एसी दिखती है जो सही ना हो तो आप कमेंट्स मे हमें बता सकते है या हमसे संपर्क कर सकते है

हम इस आर्टिकल मे और क्या लिख सकते है आप वह भी बता सकते है जिससे हम आपकी और मदद कर सके| 

तो धन्यवाद दोस्तों कॉमेंट्स मे जरुर बताइएगा आप अगला आर्टिकल कीनेके बारे मे पड़ना पसंद करेंगे| 

Jack Ma Biography in Hindi

Comments

Popular posts from this blog

थॉमस अल्वा एडिसन का जीवन परिचय हिंदी में: एक महान आविष्कारक

थॉमस अल्वा एडिसन का जीवन परिचय हिंदी में: Thomas Edison Biography in Hindi  दोस्तों आज आपको थॉमस अल्वा एडिसन का जीवन परिचय हिंदी में जानने को मिलेगा| बचपन मे थॉमस एडिसन ने अपने एक दोस्त को कीड़ो का जूस बना कर पिला दिया उसके बाद उसकी ताभियत बहूत खराब हो गई थी| और क्या आप जानना चाहते है उनकी एसी कोंसी बातें थी जिन्होंने उन्हें इतना सफल बनाया| थॉमस अल्वा एडिसन का जीवन परिचय हिंदी में/Thomas Edison Biography in Hindi तो दोस्तों इस आर्टिकल को पूरा पडिएगा क्योंकि अंत मे मैं आपको एडिसन की सफलता के 7 कारण बताने वाला हूँ| जिसने उन्हें गरीबी से उठा कर दुनिया का महान आविष्कारक (Inventor) बना दिया| Contents [ hide ] कोन थे थॉमस अल्वा एडिसन थॉमस एडिसन एक इन्वेन्टर (Inventor) के साथ एक बिजनेसमैन भी (Businessmen) थे| इन्हें बल्ब के अविष्कार (Inventions) के साथ-साथ और बहूत से आविष्कारो के लिए जाना जाता है जैसे:  मोशन पिच्रेस (Motion Pictures), साउंड रिकॉर्डिं...

स्टेफेन किंग की कहानी : Stephen King Biography in Hindi

Stephen King Biography in Hindi स्टेफेन किंग की कहानी/Stephen King Biography in Hindi दोस्तों बने रहिएगा स्टेफेन किंग (Stephen King) की Biography Hindi में पड़ने के लिए| जब 2 साल के थे तभी पिता छोड़कर चले गए, पैसे ना होने के कारण माँ को दोनों बच्चो को लेकर रिश्तेदारों के घरों मे सहारा लेना पड़ा| किसी के साथ ज्यादा ख़ास बनती नहीं थी बच्चे गालियाँ देते थे चिडाते थे और जिस एक दोस्त के साथ बेहद प्रेम था उसकी भी ट्रेन के निचे आने से मौत हो गई| नमस्ते दोस्तों आज हम बात करेंगे स्टीफन के बारे मे| Contents [ hide ] कोन है स्टीफन किंग ( Stephen King )?

निकोला टेस्ला: एक महान आविष्कारक की दुखद कहानी|

Nikola Tesla Biography in Hindi निकोला टेस्ला की जीवनी: Nikola Tesla Biography in Hindi दोस्तों आज से 131 साल पहले वायरलेस करंट (Wireless Current) की सोच रखने वाले महान विज्ञानिक निकोला टेस्ला जिन्होंने ऐ.सी. (AC) करंट जैसा महान अविष्कार पूरी दुनिया को दिया आखिर क्यों उन्हे अपने अंतिम दिनों मे इतने बुरे हालातो मे रहना पड़ा| इस आर्टिकल मे आपको निकोला टेस्ला की ज़िन्दगी की एसी ही बहूत सी अनसुनी बाते पड़ने को मिलेगी| Contents [ hide ] कोन थे निकोला टेस्ला ? Nikola Tesla Biography in Hindi  दोस्तों निकोला टेस्ला एक बहूत ही महान विज्ञानिक थे जिनकी वजह से आज हर घर तक बिजली पहुँच पा रही है| इसके बावजूद भी थॉमस एडिसन को लोग फादर ऑफ़ इन्वेंशन (Father of Inventions) के नाम से जानते है और टेस्ला को कोई नहीं जानता| टेस्ला एक इलेक्ट्रिक इंजिनियर, मैकेनिकल इंजिनियर और एक इन्वेन्टर थे जिन्होंने अल्टरनेटिव करंट (AC) बनाया था| हम इस बारे मे आगे बात करेंगे| टेसल का बचपन| दोस्तों टेस्ला का जन्म 10 जुलाई 1856 की एक तूफ़ान भरी रात मे समिल्जन (Samiljan) मे हुआ जो क...