Jack Ma Biography in Hindi जैक मा की जीवनी हिंदी में: Jack Ma Biography in Hindi अपनी ज़िन्दगी मे चोथी कक्षा से लेकर नौकरी लेने तक हर जगह फेल होने वाले Jack Ma की Biography hindi में जिन्होंने इतनी असफलता के बाद भी बावजूद भी शुरू की दुनिया की सबसे बड़ी आई.पी.ओ वाली कंपनी| जिनकी नेट वर्थ 17 अप्रैल, 2021 मे 51.5 बिलियन डॉलर थी (लगभग 3 लाख करोड़)| Contents [ hide ] कोन है जैक मा? जैक मा (Jack Ma) जैक मा एक चीनी बिजनेसमैन, निवेशक (Investor) और समाज सवेक (Philanthropist) है जिन्होंने अलीबाबा.कोम (Alibaba.com) कंपनी को शुरू किया था| जो की आज चाइना के दुसरे और दुनिया के छबिस्वें सबसे अमीर इंसानों मे गिने जाते है| इनका बचपन| जैक माँ का जन्म 10 सितम्बर, 1964 मे ज़िजांग (Zhejiang) के हांगजो (Hangzhou) शहर मे हुआ जो की चाइना (China) में है| इनके पिता का नाम मा लाइफा (Ma Laifa) और माँ का नाम कुई वेन्काई (Cui Wencai) था| जैक मा और उनके माता-पिता दोस्तों 1972 मे अमेरिका के प्रेसिडेंट रिचर्ड निक्सन (Richard Ni...