वाल्ट डिज्नी (Walt Disney Biography in Hindi) |
वाल्ट डिज्नी की जीवनी हिंदी में /Walt Disney Biography in Hindi
दोस्तों क्या आप जानते है वाल्ट डिज्नी (Walt Disney) जिनकी आज हम hindi Biography पड़ने वाले है उन्होंने मिकी माउस का कार्टून तो बनाया ही था इसके साथ साथ मिकी माउस की आवाज़ भी वाल्ट डिज्नी की ही है|
वाल्ट डिज्नी 59 बार ऑस्कर (Oscar) के लिए नोमिनेट हुए थे और 22 बार ऑस्कर जीते थे जो अपने आप में एक बहूत बड़ी बात है|
कोन थे वाल्ट डिज़्नी|
वाल्ट डिज्नी एक अमेरिकन बिजनेसमैन, कार्टून और मोवियाँ बनाने के साथ-साथ एक लेखक भी थे| वाल्ट डिज्नी कार्टून की दुनिया मे बहूत से बदलाव लाए थे|
जिससे उन्होंने पूरी कार्टून की दुनिया को बदल दिया|
शुरूआती जीवन
पूरा नाम वाल्टर एलिआस डिज़्नी (Walter Elias Disney) इनका जन्म 5 दिसम्बर, 1901 मे शिकागो (Chicago) के हर्मोसा (Hermosa) सेक्शन मे हुआ था|
वाल्ट डिज्नी के माता-पिता |
इनके पिता का नाम एलिआस डिज़्नी (Elias Disney) था और इनकी माँ का नाम फ्लोरा कॉल डिज़्नी (Flora Call Disney) था|
वाल्ट डिज्नी के पाँच भाई बहन थे|
परिवार मे बहूत गरीबी थी दोस्तों, इनके पिता किसानी और बढ़ई का काम तो करते ही थे इसके साथ ही फल भी बेचा करते थे| लेकिन तब भी घर चलाना बहूत मुश्किल था|
वाल्ट डिज़्नी को ड्राइंग बनाना बहूत पसंद था और वह अपनी घर की दीवारों पर कुछ ना कुछ बनाते रहते थे|
एक बार डिज़्नी ने एक पड़ोसी के कहने पर उसके घर की दिवार मे कुछ चरित्र बनाए थे जो पड़ोसी को बहूत अच्छी लगे और उसने डिज़्नी को पैसे दिए|
इसी तरह डिज़्नी ड्राइंग और पेंटिंग कर अपने पड़ोसियों और दोस्तों को बेचने लगे थे|
दोस्तों वाल्ट डिज्नी बहूत ही कम उम्र मे बड़े हो गए थे| अपने स्कूल के दोरान ही उन्होंने अखबारे और मैगज़ीने बेचना शुरू कर दिया था|
वाल्ट डिज्नी और उनका भाई |
वाल्ट डिज्नी की अपने भाई रोए (Roy) के साथ बहूत बनती थी जिनके साथ आगे चलकर उन्होंने डिज़्नी कंपनी शुरू करी|
स्कूल के दोरान दोनों भाई साथ मे अखबारे बेचा करते थे वह सुबह 4 बजे काम पर चले जाते थे और स्कूल से आने के बाद दुबारा अखबार बेचने जाना पड़ता था|
इसी कारण डिज़्नी के क्लास मे बहूत कम नंबर आते क्योंकि थकान की वजह से वह ज्यादातर स्कूल मे सोए रहते थे|
शहर बदलना|
1911 मे डिज़्नी और उनका परिवार केंसास शहर मे आ गया जहाँ पर उनके अंकल माइक रहते थे|
माइक रेलगाड़ी में इंजिनियर (Train Engineer) थे और जब उनके साथ जाकर वाल्ट डिज़्नी ने पहली बार ट्रेन देखी तो उन्हें ट्रेन बहूत दिलचस्प लगी|
धीरे-धीरे उन्हें ट्रेन मे घूमना पसंद आने लगा और उन्होंने अपनी गर्मियों की छुटियों मे ट्रेन मे अखबार बेचने का काम किया|
और अपनी ड्राइंग की कला को ओर बेहतर करने के लिए उन्होंने केंसास सिटी आर्ट्स इंस्टीटूट (Kansas City Arts Institute) मे रात की क्लासे लेना शुरू कर दिया|
इसके साथ उन्होंने कार्टून का कोर्स भी किया|
अब आप सोच सकते है दोस्तों पुरे दिन थकने के बाद उन्हें रात को दुबारा क्लास लगाने जाना पड़ता था|
लेकिन उनकी इसी मेहनत की वजह से वाल्ट डिज्नी को बहूत जल्दी सफलता मिल गई थी|
मेकिन्ली हाई स्कूल (McKinley High School) मे लगने के बाद वाल्ट डिज़्नी को स्कूल की अखबार मे कार्टून बनाने का काम मिलने लगा|
अमेरिकन आर्मी|
दोस्तों 1914 से 1918 के बिच पहला विश्व युद्ध (World War 1) चिड़ा हुआ था|
तो जब डिज्नी 16 साल के हुए तो उन्होंने अपना स्कूल छोड़ दिया ताकि वह आर्मी मे भर्ती हो सके लेकिन उनकी कम उम्र के कारण उन्हें नहीं लिया गया|
उसके बाद उन्होंने रेड क्रॉस (Red Cross) के लिए अप्लाई किया और इस बार उन्होंने अपने जन्म प्रमाणपत्र (Birth Certificate) पर थोडी छेड़खानीयां की और अपनी उम्र ज्यादा बता कर नौकरी ले ली|
इसके बाद उन्हें एम्बुलेंस ड्राईवर (Ambulance Driver) की नौकरी मिल गई और उन्हें फ्रांस (France) बुला लिया गया| वहाँ भी वह एम्बुलेंस पर कार्टून बनाया करते थे|
1919 मे वो केंसास वापस आ गए और उनके भाई ने उन्हें पेस्मेन आर्ट स्टूडियो (Pesmen Art Studio) मे आर्टिस्ट की नौकरी दिलवा दी|
यहाँ डिज्नी कटआउट (cutout) के ज़रिये कार्टून एड्स बनाते थे और यहीं पर वह यु.बी आईवर्क्स (Ub Iwerks) से मिले|
पहला कार्टून|
1919 मे डिज़्नी ने सोचा की अब उन्हें अपना खुद का काम खोलना चाहिए कब तक दुसरो के लिए काम करेंगे|
इस वक्त वो केवल 19 साल के थे|
इन्होंने यु.बी और अपने भाई के साथ मिलकर कंपनी शुरू की| उनकी कंपनी का पहला कर्मचारी फ्रेड हार्मेन (Fred Harmen) था|
वाल्ट डिज़्नी ने अपना पहला कार्टून लाफ-ओ-ग्राम (Laugh-O-Gram) बनाया और हार्मेन के साथ मिलकर डिज़्नी ने आस-पास के थिएटरो मे इस कार्टून को चलवाया|
लाफ-ओ-ग्राम (Laugh-O-Gram) कार्टून |
उनका पहला कार्टून ही बहूत मशहूर हो गया और वाल्ट डिज्नी ने अपना स्टूडियो शुरू किया और उसका नाम लाफ-ओ-ग्राम रखा|
और डिज़्नी ने कुछ एनिमेटर (टीवी के कार्टून बनाने वाले) लोगो को नौकरी पर रख लिए|
लेकिन अकेले लाफ-ओ-ग्राम कार्टून के पैसो से कंपनी चल नहीं पा रखी थी|
इसीलिए अब डिज्नी ऐलिस इन कार्टूनलैंड (Alice In Cartoonland) नाम के कार्टून मे काम करने लगे जिसमे सात मिनट के एपिसोड थे|
लेकिन जब तक यह कार्टून पूरा होता डिज़्नी बहूत कर्जा ले चुके थे जिसे वह चूका नहीं पाए और 1923 मे उन्हें स्टूडियो बंद करना पड़ा|
हॉलीवुड (Hollywood) जाना|
इसके बाद डिज़्नी ने एक बार फिर कोशिश करने की सोची और अपने भाई रोए और यु.बी के साथ वह हॉलीवुड (Hollywood) आए|
तीनो ने मिलकर एक बार फिर अपना स्टूडियो शुरू किया जिसका नाम उन्होंने वाल्ट डिज्नी स्टूडियोज (Walt Disney Studios) रखा|
ऐलिस इन कार्टूनलैंड (Alice In Cartoonland) कार्टून |
अब जो उनका ऐलिस इन कार्टूनलैंड (Alice In Cartoonland) वाला कार्टून था उन्होंने उसे हॉलीवुड मे चलाने का सोचा जिससे उन्हें बहूत फायदा हुआ|
क्योंकि उन्होंने अपना डिसट्रीब्युटर (मूवी को थिएटर तक पहुचाने वाले) न्यू यॉर्क की मार्गरेट जे. विंकलर (Margaret J. Winkler) को चुना था|
जिनकी मदद से उनकी मूवी बहूत चली|
फ्लावर्स एंड ट्रीज़ (Flowers and Trees) कार्टून |
इसके बाद दोस्तों अब तक के सारे कार्टून और फिल्मे ब्लैक एंड वाइट मे होती थी| लेकिन 1932 मे डिज़्नी स्टूडियो ने फ्लावर्स एंड ट्रीज़ (Flowers and Trees) कार्टून निकाला|
और यह दुनिया का पहला कलरफुल (Colorful) कार्टून था जो की डिज़्नी का अब तक का सबसे ज्यादा पसंद करने वाला कार्टून बना और इसे ऑस्कर अवार्ड दिया गया|
ओसवल्ड दी लक्की रैबिट (Oswald The Lucky Rabbit)|
ओसवल्ड दी लक्की रैबिट (Oswald The Lucky Rabbit) कार्टून |
1927 मे वाल्ट डिज्नी ने ओसवल्ड दी लक्की रैबिट (Oswald The Lucky Rabbit) नाम का कार्टून बनाया लेकिन इस बार उनके डिज़्नी के डिस्ट्रीब्युटर मार्गरेट और उसके पति ने यह कार्टून चुरा लिया|
और साथ ही उन्होंने डिज़्नी कंपनी मे काम करने वाले लोगो को अपनी कंपनी मे नौकरी दे दी|
मिकी माउस को बनाना|
अब ओसवल्ड कार्टून मार्गरेट की कंपनी के पास था जिसे हराने के लिए डिज़्नी ने 1928 मे आईवर्क्स के साथ मिलकर मिकी माउस (Mickey Mouse) बनाया|
और जिस पहले मूवी मे मिकी माउस देखने को मिला वो स्टीमबोट विली (Steamboat Willie) थी और यह पहली एसी मूवी थी दोस्तों जिसमे आवाज़ थी|
इससे पहले सारी कार्टून मोवियाँ बिना आवाज़ के होती थी|
लोग इस मूवी को देख कर हेरान हो गए थे क्योंकि किसी ने भी नहीं सोचा था की कार्टून मे से आवाज़ आ सकती है| यह बहूत ही ज्यादा तेज़ी से फेली और बहूत मशहूर हुई|
और मिकी माउस की आवाज़ खुद वाल्ट डिज़्नी ने दी थी|
इसके बाद 1929 मे डिज़्नी ने फिर एक बार मिकी माउस के उपर मूवी बनाई जिसका नाम था सिली सिम्फोनीज़ (Silly Symphonies)|
मिक्की माउस के किरदार |
और इसमें मिकी माउस के दोस्त भी दिखाए गए जिन्हें आप जरुर जानते होंगे मिनी माउस (Minnie Mouse), डोनाल्ड डक (Donald Duck), गूफी (Goofy) और प्लूटो (Pluto)|
दोस्तों पैट पॉवर (Pat Power) डिज़्नी कंपनी का न्य डिस्ट्रीब्युटर था|
लेकिन वह डिज़्नी को बहूत कम पैसे दे रहा था जिस वजह से वाल्ट डिज्नी का उससे लड़ाई हो गई|
और पॉवर ने आईवर्क्स (पहले वाला डिस्ट्रीब्युटर जिसने कार्टून चुराया था) को अपनी कंपनी मे नौकरी दे दी| जिस वजह से वाल्ट डिज़्नी अकेले रह गए| और इसी कारण वाल्ट डिज़्नी को गहरा सदमा लगा|
और डॉक्टर के कहने पर वाल्ट डिज़्नी ने छुट्टी ली और अपनी पत्नी के साथ वह क्यूबा (Cuba) और पनामा (Panama) छुटियाँ मनाने चले गए|
सनो वाइट एंड दी सेवेन दवार्फ्स (Snow White and the Seven Dwarfs)
दोस्तों वापस आने के बाद डिज़्नी को कुछ नया करना था क्योंकि वह अब छोटे-छोटे कार्टून एपिसोड नहीं बनाना चाहते थे|
दोस्तों आप सोच रहे होंगे की वाल्ट डिज़्नी को अब तक सफलता मिल गई थी| लेकिन अभी तो उन्होंने अपना असली कमाल दिखाना था|
इसीलिए उन्होंने अब सनो वाइट एंड दी सेवेन दवार्फ्स (Snow White and the Seven Dwarfs) के ऊपर एक पूरी मूवी बनाने का सोचा|
संघर्ष और सफलता|
सनो वाइट एंड दी सेवेन दवार्फ्स (Snow White and the Seven Dwarfs) मूवी |
क्योंकि दोस्तों यह पहली एसी मूवी थी जो कलरफुल थी और साथ मे इसमें आवाज़ भी थी| इस मूवी को फुल्ली एनिमेटेड बनाया गया था जो की उस समय के हिसाब बहूत आधुनिक था|
इस मूवी को बनाने मे पुरे 1.5 मिलियन डॉलर लगे (लगभग 7 करोड़ 37 लाख रुपे) और लोग इन्हें पागल बोलने लगे थे|
इन्हें फंडिंग देने से सारे मना करने लगे और इन्होंने पैसो के ली अपना घर बेचना पड़ा|
इनके परिवार वाले इनके दोस्त सब इन्हें मना कर रहे थे लेकिन वाल्ट डिज़्नी कुछ भी करके यह मूवी बनाना चाहते थे|
और दोस्तों आप सुनकर हेरान हो जाएंगे की इन्होंने उस मूवी मे काम कैसे किया था|
किसी भी चीज़ पर नरमी नहीं बरती गई| उन्होंने अपने कंपनी के अनिमेटर्स को आर्ट इंस्टिट्यूट भेजा ताकि वह मूवी मे बिलकुल नई एनीमेशन टेक्नोलॉजी इस्तेमाल करे|
बहूत से एक्टर्स को बुलाया गया और डिज़्नी जानवरों को स्टूडियो मे लाए ताकि मूवी मे भी बिलकुल उनकी तरह चाल चलन इस्तेमाल किया जाए|
और जब 1937 मे यह मूवी लांच हुई दोस्तों इसने सारे पिछले रिकॉर्ड टॉड दिए|
वाल्ट डिज्नी ने 1.5 मिलियन डॉलर (लगभग 7 करोड़ 37 लाख रुपे) इस मूवी मे लगाए थे और उन्होंने 6.5 मिलियन डॉलर कमाए दोस्तों (लगभग 47 करोड़ 90 लाख रुपए)|
डिज़्नी कंपनी की मशहूर फिल्मे|
डिज़्नी ने 100 से ज्यादा फिल्मे बनाई थी| डिज़्नी की कुछ फिल्मे जो सबसे ज्यादा मशहूर थी:
डिज़्नीलैंड|
1955 की शुरात मे डिज़्नी ने लोंस एंजलिस (Los Angles) मे एक बहूत बड़ा मनोरंजन पार्क (Amusement Park) बनाना शुरू कर दिया था|
क्योंकि जब वह अपनी बचियों के साथ लोंस एंजलिस के एक पार्क मे गए थे तो उन्होंने भी एसा एक पार्क बनाने की सोची|
जिसके लिए उन्होंने अपने स्टूडियो के पास की 56 किलोमीटर तक की ज़मीर खरीद ली और सारी परमिशन लेने के बाद उसमे काम करना शुरू कर दिया|
डिज़्नीलैंड (Disneyland) को बनाने मे पुरे 17 मिलियन (लगभग 125 करोड़ रुपए) डॉलर लगे|
डिज़्नीलैंड (Disneyland) |
आज टोकियो (Tokyo), होन्ग कोंग (Hong Kong) और पैरिस (Paris) जैसे बड़े-बड़े देशो मे डिज़्नीलैंड पार्क है जिससे डिज़्नी कंपनी करोड़ रुपए कमाती है|
और दोस्तों आपको डिज़्नीलैंड मे रेल बहूत देखने को मिलेगी लगभग सभी देशो के डिज्नीलैंड मे ट्रेन को बहूत इत्माल किया गया है क्योंकि सायद वाल्ट डिज़्नी को खुद ट्रेन बहूत पसंद थी इसीलिए|
वाल्ट डिज़्नी एक दुसरे पार्क बनाने पर भी काम कर रहे थे जिसका नाम वाल्ट डिज़्नी वर्ल्ड (Walt Disney World) था इससे पहले की यह प्रोजेक्ट पूरा होता वाल्ट डिज़्नी की मृत्यु हो गयी|
उनके बाद उनके भाई रोए ने इस प्रोजेक्ट को पूरा किया और फ्लोरिडा (Florida) मे यह थीम पार्क 1971 मे खुला था|
शादी और बच्चे|
वाल्ट डिज्नी का परिवार |
दोस्तों 1925 मे जब डिज़्नी 24 साल के थे तो उन्होंने उन्ही की कंपनी मे काम कर रही लिलियन बाउँड्स (Lillian Bounds) से शादी की|
उनकी दो बेटिया थी डीआने डिज़्नी मिलर (Diane Disney Miller) और उन्होंने अपनी दूसरी बेटी गोद ली ही जिसका नाम शेरोन डिज़्नी (Sharon Disney) था|
मृत्यु
दोस्तों वाल्ट डिज़्नी बहूत ज्यादा सिगरेट पीते थे जिस कारण उन्हें 1966 मे लंग कैंसर हुआ और उनके जन्मदिन के 10 दिन बाद 15 दिसम्बर,1966 मे उनकी मृत्यु हो गई|
वह 65 साल के थे|
जल्द जानकारी
पूरा नाम: वाल्टर एलिआस डिज़्नीजन्म: 5 दिसम्बर, 1901
मृत्यु: 15 दिसम्बर, 1966 (उम्र 65)
जन्म स्थान: शिकागो (Chicago), हर्मोसा सेक्शन (Hermosa Section)
राष्ट्रीयता: अमेरिकन (American)
शिक्षा: केंसास सिटी आर्ट्स इंस्टीटूट (Kansas City Arts Institute), शिकागो आर्ट इंस्टीटूट (Chicago Art Institute) और मिकिन्ली हाई स्कूल (McKinley High School)|
पत्नी: लिलियन बाउँड्स (Lillian Bounds)
बच्चे: 2
क्या आप जानते है: जब डिज़्नी 16 साल के थे तो उन्होंने रेड क्रॉस की नौकरी पाने के लिए झूठा सर्टिफिकेट बनाया था|
महान विचार: Walt Disney Quotes in Hindi
लगातार पूछे जाने वाले प्रश्न
- वाल्ट डिज्नी का जन्म कब हुआ था|जन्म - 5 दिसम्बर, 1901स्थान - शिकागो (Chicago) के हर्मोसा (Hermosa) सेक्शन
- वाल्ट डिज़्नी के पास कितनी सम्पत्ति थी?89,12,77,80,000/-उनकी मृत्यु के समय उनकी समपत्ति लगभग 150 मिलियन डॉलर के आस पास थी जो की 2020 के मुताबिक 1.2 बिलियन डॉलर्स (लगभग 8000 करोड़ रुपए)
- वाल्ट डिज्नी का मृत्यु कब और कैसे हुई?मृत्यु - 15 दिसम्बर, 1966 (उम्र 65)
कारण - वाल्ट डिज्नी बहूत सिगरेट पीते थे जिस कारण उनकी लंग कैंसर से मृत्यु हो गई थी|
धन्यवाद
तो दोस्तों इस आर्टिकल के ज़रिये आपको Walt Disney की Biography hindi में पड़ने को मिली|
और हम आशा करते है आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा| अगर आपको कुछ भी जानकारी एसी दिखती है जो सही ना हो तो आप कमेंट्स मे हमें बता सकते है| (हमसे संपर्क करे)
हम इस आर्टिकल मे और क्या लिख सकते है आप वह भी बता सकते है जिससे हम आपकी और मदद कर सके|
तो धन्यवाद दोस्तों कॉमेंट्स मे जरुर बताइएगा आप अगला आर्टिकल कीनेके बारे मे पड़ना पसंद करेंगे|
Comments
Post a Comment