Skip to main content

वारेन बफेट की कहानी: Biography of Warren Buffett in Hindi

warren-buffett
Biography of Warren Buffett in Hindi

(Biography of Warren Buffett in Hindi) : नमस्ते दोस्तों एक बार वारेन बुफेट के साथ केवल आधा घंटा खाना खाने के लिए बोली लगाई गई और एक आदमी 33 करोड़ रुपए देने को त्यार हो गया|

वारेन बुफेट केवल 6 साल की उम्र मे बिज़नस करने के तरीके धुंडने लगे और सिर्फ 11 साल के थे जब शेयर मार्किट (Share Market) मे अपना पहला निवेश (Investment) किया|

दोस्तों अगर शेयर मार्किट मे रूचि रखते हो तो यह आर्टिकल पूरा पडिएगा और अगर नहीं रखते तो शेयर मार्किट मे रूचि रखना शुरू करिए आपकी ज़िन्दगी बदल सकती है|

कोन है वारेन बफेट (Warren Buffett)?

एक अमेरिकन इन्वेस्टर जो की इन्वेस्टिंग की दुनिया के भगवान माने जाते है| जैसे एक हिन्दू भगवान को पूजता है, मुस्लिम अल्लाह को उसी तरह एक निवेशक (Investor) इन्हें पूजता है|

वारेन बुफेट बर्कशायर हेथवे (Berkshire Hathaway) कंपनी के मालिक है और इनकी नेट वर्थ आज 100 बिलियन डॉलर्स से भी ज्यादा है (लगभग 73,08,05,00,00,000 रुपए)|

पिछले 20 सालो से वारेन बुफेट दुनिया के 5 सबसे अमीर आदमियों मे गिने जा रहे है और 2008 मे दुनिया के सबसे अमीर आदमी थे|

हालाकि अब नोवें नंबर पर आ चुके है|

बचपन|

young-warren-buffett
वारेन बुफेट की बचपन की फोटो

बुफेट का जन्म 30 अगस्त, 1930 को ओमाहा (Omaha), नेब्रासका (Nebraska) मे हुआ| इनके पिता होवार्ड बुफेट (Howard Buffett) और माँ का नाम लैला (Leila) था|

इनके पिता एक स्टॉकब्रोकर थे जिन्होंने बुफेट को स्टॉक मार्किट के बारे मे सिखाया|

बचपन से ही बुफेट बिज़नस मे रूचि लेने लगे थे| 6 साल की उम्र मे एक दुकान के बहार गए और कूड़े के डब्बे के पास जाकर बेठ गए|

और इन्होंने देखा कोका कोला (Coca Cola) के ढक्कन सबसे ज्यादा पड़े है इन्हें समझ आगया की कोका कोला लोग सबसे ज्यादा पसंद करते है|

उसी दिन अपने दादा की दूकान से कोका कोला की 6 बोतले 25 रुपे/बोतल मे खरीदी और 30 रुपे मे कुछ लोगो को बेच दी और हर बोतल से 5 रुपए कमा लिए|

बुफेट ने कोका कोला की बोतलों के साथ साथ और भी छोटे-मोटे काम किए जैसे चिंगम बेचना, मैगज़ीन बेचना|

छोटी उम्र मे ही इन्होंने अपने आप से वादा किया था की ‘अगर मैं 33 साल की उम्र से पहले करोड़पति ना बना तो शहर की सबसे ऊँची इमारत से छलांग मारकर अपनी जान दे दूंगा’|

जब वह 7 साल के थे तो इन्हें एक किताब मिली जिसका नाम था ‘1000 डॉलर बनाने के 1000 तरीके (One Thousand Ways To Make One Thousand Dollars) जो इन्हें बहूत पसंद आई|

pin-ball
पिन बौल (Pin Ball) गेम 

इसी किताब से उन्हें एक आईडिया मिला| उन्होंने 25 डॉलर देकर एक पिन बौल (Pin Ball) गेम मशीन खरीदी और उसे एक नाइ की दूकान मे लगा दिया|

नाइ को बोला की जितनी देर आप एक आदमी के बाल काटते है दुसरे लोगो को इंतज़ार करना पड़ता है|

अब वह इसी खाली समय मे यह गेम खेलेंगे| इससे आपकी दूकान मे ज्यादा ग्राहक भी आएंगे और मे भी आपको पैसे दूंगा और नाइ को राज़ी करवा लिया|

और दोस्तों मशीन मे 5 रुपए डालने पर खेलने के लिए 20 गेंदे मिलती थी| इस आईडिया से उन्हें बहूत मुनाफा हुआ|

कुछ ही समय मे उन्होंने बहूत सी दुकानों पर यह मशीन लगा दी और बाद मे 1200 डॉलर (लगभग 90,000 रुपए) मे यह आईडिया एक आदमी को बेच दिया|

पहली इन्वेस्टमेंट

जब बुफेट 11 साल के थे तो उन्होंने एक कंपनी के कुल 6 शेयर खरीदे| और एक शेयर की कीमत 38 डॉलर थी|

कुछ दिनों बाद शेयर का भाओ गिरकर 27 डॉलर हो गया और बुफेट डर गए जैसे हर शुरूआती निवेशक डरता है|

stock-market

और शेयर का रेट 40 डॉलर का होते ही उसी वक्त शेयर बेच दिए और 2 डॉलर का मुनाफा कमाया| जिसका आगे चलकर उन्हें बहूत पछतावा हुआ|

क्योंकि कुछ दिनों बाद ही 1 शेयर का भाओ सीधा 200 डॉलर बड गया था| उन्हें बहूत ज्यादा मुनाफा हो सकता था|

अपनी इस पहली गलती से उन्होंने यह सिखा की “अच्छी कंपनीयों के शेयर को जितना देर पकड़कर बैठोगे आने वाले टाइम मे उतना ही कमा कर देगा|”

शिक्षा

बुफेट ने 17 साल की उम्र मे वूड्रो विल्सन हाई स्कूल (Woodrow Wilson High School) से स्कूल खत्म किया| वह कॉलेज पड़ना नहीं चाहते थे वह अब अपना खुदका बिज़नस शुरू करना चाहते थे|

लेकिन उनके पिता ने उन्हें आगे की पढाई के लिए व्हार्टन बिज़नस स्कूल (Wharton Business School) भेज दिया|

वहां यह केवल 2 साल तक रहे उसके बाद पढाई छोडकर वापस आगए क्योंकि जो इनके टीचर पढाते थे वह इन्हें पहले से ही पता होता था|

बुफेट ने हार्वर्ड यूनिवर्सिटी (Harvard University) के लिए अप्लाई किया लेकिन बहूत कम उम्र होने के कारण उन्हें एडमिशन नहीं मिली|

बेंजामिन ग्राहम (Benjamin Graham) से मिलना

वारेन बुफेट और बेंजामिन ग्राहम (Benjamin Graham)

कुछ समय बाद इन्हें पता चला की कोलंबिया यूनिवर्सिटी (Columbia University) मे बेंजामिन ग्राहम (Benjamin Graham) फाइनेंस (Finance) पढाते है|

सब कुछ छोड़कर उनसे शिक्षा लेने कोलंबिया यूनिवर्सिटी आगए| दोस्तों बेंजामिन ग्राहम उस समय के बहूत ही मशहूर और सफल निवेशक (Investor) थे|

वारेन बुफेट को इनसे बहूत कुछ सिखने को मिला| इसके बाद बुफेट ने बेंजामिन ग्राहम की कंपनी मे काम भी किया|

लेकिन एक समय के बाद बिज़नस को लेकर दोनों के विचार बदलने लगे| बेंजामिन ग्राहम कहते थे की बस कंपनी के नंबर और कवान्टीटी चेक करना जरुरी होता है|

और वारेन बुफेट का मानना था की कंपनी की कुआलिटी उसकी मैनेजमेंट देखना भी उतना ही ज़रूरी है| कंपनी आज कितनी चल रही है केवल यह जानना जरूरी नहीं है| वह आगे कितना चलेगी यह भी मायने रखता है

और इसी सोच में फर्क होने के कारण दोनों ने एक दुसरे के साथ काम करना छोड़ दिया|

बर्कशायर हेथ्वे (Berkshire Hathaway)

इसके बाद बुफेट वापस अपने शहर ओमाहा (Omaha) आगए और यहाँ उन्होंने ग्राहम के वैल्यू इन्वेस्टिंग (Value Investing) के तरीके इस्तमाल किए और बहूत जल्द करोड़पति बन गए|

दोस्तों यहाँ मे बताना चाहूँगा बुफेट और बेनाज्मिन ग्राहम के विचार बिज़नस को लेकर बदले थे लेकिन वैल्यू इन्वेस्टिंग के वक्त वह ग्राहम के तरीके ही इस्तमाल करते थे|

Berkshire-Hathway
बर्कशायर हेथ्वे (Berkshire Hathaway)

1960 मे बुफेट ने बर्कशायर हेथ्वे (Berkshire Hathaway) नाम की कंपनी के स्टॉक खरीदने शुरू कर दिए थे और 5 साल बाद कंपनी का कंट्रोल उनके हाथ मे आगया| यह कंपनी टेक्सटाइल (Textile) का काम करती थी|

उन्होंने कंपनी के टेक्सटाइल के काम को पूरी तरह बंद करके दूसरी मुनाफे वाली कंपनियों के शेयर बर्कशायर हेथ्वे के नाम से खरीदने लगे|

और जब उन्होंने कोका कोला कंपनी मे एक बड़ा निवेश किए तो उन्हें बर्कशायर हेथ्वे कंपनी का डायरेक्टर (Director) बना दिया गया|

बर्कशायर के अलावा वह और भी बहूत सी कंपनियों के डायरेक्टर रहे जैसे ग्राहम होल्डिंग्स कंपनी (Graham Holdings Company) और दी जिलेट कंपनी (The Gillette Company) शेविंग मशीन वाली|

वारेन बुफेट और बिल गेट्स

warren-buffett-and-bill-gates
वारेन बुफेट और बिल गेट्स

दोस्तों वारेन बुफेट और बिल गेट्स बहूत अच्छे दोस्त है और बहूत समय साथ बिताते है|

जव शुरुआत मे वह एक दुसरे को जानते नहीं थे तो बुफेट को लगता था की बिल गेट्स केवल कंप्यूटर के बारे मे बात करते होंगे|

और बिल गेट्स का भी कुछ एसा ही सोचना था उन्हें लगता था की बुफेट सिर्फ कंपनीयों और उनके शैयर के बार मे ज्यादा बात करते होंगे|

इसीलिए वह एक दुसरे से मिलना नहीं चाहते थे लेकिन अपनी माँ के ज़ोर देने पर बिल गेट्स उनसे आधे घटे के लिए मिलने को मान गए और वारेन बुफेट अपने दोस्त के कहने पर|

लेकिन जब उन दोनों ने एक दुसरे से बात करना शुरू किया तो वह आधे घंटे की मीटिंग 10 घंटे की हो गई| उन दोनों के विचार बहूत मिलते थे|

और जब बिल गेट्स के पिता ने उनसे कहा की तुम दोनों ज़िन्दगी मे बहूत सफल रहे हो एसी कोंसी चीज़ है जिसने तुम्हे सफल बनाया तो दोनों ने एक साथ कहा “फोकस (Focus)”|

समाज सेवा|

दोस्तों वारेन बुफेट समाज सेवा के कामों मे बहूत आगे रहते है| उन्होंने 2009 मे कह दिया था की उनकी 99% संपत्ति दान में दी जाएगी|

जिसे वह बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन (Bill and Melinda Gates Foundation) के ज़रिये पूरा करेंगे|

परिवार और बच्चे

warren-buffett-family

वारेन बुफेट ने 1952 मे सुज़न बुफेट (Susan Buffett) से शादी की और उनके 3 बच्चे है सुसी बुफे (Susie Buffett), होवर्ड बुफे (Howard Buffett) और पीटर बुफे (Peter Buffett)|

दोस्तों वारेन बुफेट के ज़िन्दगी मे सबसे बुरा वक्त तब आया जब उनकी पत्नी सुज़न बुफे (Susan Buffett) ने उन्हें छोड़ने का फेसला लिया|

हालाकि उन दोनों ने एक दुसरे को तालाक नहीं दिया लेकिन वह अलग अलग रहने लगे और 2004 मे सुसान की मृत्यु हो गई|

2006 मे 75 साल की उम्र मे बुफेट ने एस्ट्रिड मेंक्स (Astrid Menks) से शादी की|

जल्द जानकारी

पूरा नाम: वारेन एडवर्ड बुफेट (Warren Edward Buffett)

जन्म: 30 अगस्त, 1930 (उम्र 90 साल)

जन्म स्थान: ओमाहा (Omaha), नेब्रास्का (Nebraska)

राष्ट्रीयता: अमेरिकन  

शिक्षा: यूनिवर्सिटी ऑफ़ पेन्सिल्वेनिया (University of Pennsylvania), यूनिवर्सिटी ऑफ़ नेब्रास्का (University of Nebraska), कोलंबिया यूनिवर्सिटी (Columbia University)

बीवियां: सुसान बुफेट (Susan Buffett) और एस्ट्रिड मेंक्स (Astrid Menks)

बच्चे: 3

नेट वर्थ: 109.1 बिलियन डॉलर (लगभग 79,41,83,63,10,000 रुपए)

महान विचार/Quotes of Warren Buffett in Hindi

“मुझे हमेशा से पता था कि मैं अमीर बनने जा रहा हूँ। मुझे नहीं लगता कि मैंने एक मिनट के लिए भी इस बात पर शक किया|“

“मैं कभी शेयर बाजार से पैसे बनाने की कोशिश नहीं करता। मैं इस धारणा के साथ शेयर खरीदता हूँ कि बाजार अगले दिन बंद हो जाएगा और 10 साल तक नहीं खुलेगा|”

“अपने से बेहतर लोगों के साथ समय बिताना अच्छा होता है। ऐसे सहयोगी बनाएं जिनका व्यवहार आपसे अच्छा हो, और आप उस दिशा में बढ़ जाएंगे|”

“एक शानदार कंपनी को उचित कीमत पर खरीदना एक उचित कंपनी को शानदार कीमत पर खरीदने से कहीं बेहतर है|”

“अगर आप उन चीजों को खरीदते हैं, जिनकी आपको जरुरत नहीं है तो शीघ्र ही आपको उन चीजों को बेचना पड़ेगा, जिनकी आपको बहूत ज्यादा जरुरत है|”

“अगर आपको सोते-सोते पैसे कमाने का कोई रास्ता नहीं मिलता है तो आप मरते दम तक काम करते रहेंगे”

लगातार पूछे जाने वाले प्रश्न


  1. वारेन बुफे कैसा जीवन जीना पसंद करते है?
    बफेट बहूत ही आम ज़िन्दगी जीते है उन्होंने अपनी सम्पति का 95% चैरिटी में देने का वादा किया है| बुफेट अभी भी उस घर में ही रह रहे हैं जिसे उन्होंने 1958 में खरीदा थी| वारेन बुफेट ने 2014 में कैडिलैक एक्स.टी.एस. (Cadillac XTS) गाडी खरीदी थी जो की 35 लाख के करीब थी वो भी तब जब उनकी बेटी ने उन्हें कहा की पुरानी गाडी चालान अच्छा नहीं लगता|
  2. दुनियां का सबसे बड़ा निवेशक कौन है? 
    वॉरेन बफेट को अब तक का सबसे सफल निवेशक माना जाता है। वह न केवल दुनिया के नोवें सबसे अमीर इंसान है बल्कि वह दुनियां के कई राष्ट्रपतियों और बड़े बिज़नसमन को फाइनेंसियल एडवाइस (Advice) भी  देते है| 
  3. दुनिया का सबसे महेंगा शेयर किस कंपनी का है?
    वारेन बुफेट की कंपनी बर्कशायर हेथ्वे (Berkshire Hathaway) का शेयर| 1 शेयर = 3,20,45,844 रुपए

धन्यावाद


तो दोस्तों इस आर्टिकल के ज़रिये आपको  Biography of Warren Buffett hindi में पड़ने को मिली|

और हम आशा करते है आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा| अगर आपको कुछ भी जानकारी एसी दिखती है जो सही ना हो तो आप कमेंट्स मे हमें बता सकते है| (हमसे संपर्क करे)

हम इस आर्टिकल मे और क्या लिख सकते है आप वह भी बता सकते है जिससे हम आपकी और मदद कर सके| 

तो धन्यवाद दोस्तों कॉमेंट्स मे जरुर बताइएगा आप अगला आर्टिकल कीनेके बारे मे पड़ना पसंद करेंगे| 

Biography of Warren Buffett in Hindi

Comments

Popular posts from this blog

थॉमस अल्वा एडिसन का जीवन परिचय हिंदी में: एक महान आविष्कारक

थॉमस अल्वा एडिसन का जीवन परिचय हिंदी में: Thomas Edison Biography in Hindi  दोस्तों आज आपको थॉमस अल्वा एडिसन का जीवन परिचय हिंदी में जानने को मिलेगा| बचपन मे थॉमस एडिसन ने अपने एक दोस्त को कीड़ो का जूस बना कर पिला दिया उसके बाद उसकी ताभियत बहूत खराब हो गई थी| और क्या आप जानना चाहते है उनकी एसी कोंसी बातें थी जिन्होंने उन्हें इतना सफल बनाया| थॉमस अल्वा एडिसन का जीवन परिचय हिंदी में/Thomas Edison Biography in Hindi तो दोस्तों इस आर्टिकल को पूरा पडिएगा क्योंकि अंत मे मैं आपको एडिसन की सफलता के 7 कारण बताने वाला हूँ| जिसने उन्हें गरीबी से उठा कर दुनिया का महान आविष्कारक (Inventor) बना दिया| Contents [ hide ] कोन थे थॉमस अल्वा एडिसन थॉमस एडिसन एक इन्वेन्टर (Inventor) के साथ एक बिजनेसमैन भी (Businessmen) थे| इन्हें बल्ब के अविष्कार (Inventions) के साथ-साथ और बहूत से आविष्कारो के लिए जाना जाता है जैसे:  मोशन पिच्रेस (Motion Pictures), साउंड रिकॉर्डिं...

स्टेफेन किंग की कहानी : Stephen King Biography in Hindi

Stephen King Biography in Hindi स्टेफेन किंग की कहानी/Stephen King Biography in Hindi दोस्तों बने रहिएगा स्टेफेन किंग (Stephen King) की Biography Hindi में पड़ने के लिए| जब 2 साल के थे तभी पिता छोड़कर चले गए, पैसे ना होने के कारण माँ को दोनों बच्चो को लेकर रिश्तेदारों के घरों मे सहारा लेना पड़ा| किसी के साथ ज्यादा ख़ास बनती नहीं थी बच्चे गालियाँ देते थे चिडाते थे और जिस एक दोस्त के साथ बेहद प्रेम था उसकी भी ट्रेन के निचे आने से मौत हो गई| नमस्ते दोस्तों आज हम बात करेंगे स्टीफन के बारे मे| Contents [ hide ] कोन है स्टीफन किंग ( Stephen King )?

निकोला टेस्ला: एक महान आविष्कारक की दुखद कहानी|

Nikola Tesla Biography in Hindi निकोला टेस्ला की जीवनी: Nikola Tesla Biography in Hindi दोस्तों आज से 131 साल पहले वायरलेस करंट (Wireless Current) की सोच रखने वाले महान विज्ञानिक निकोला टेस्ला जिन्होंने ऐ.सी. (AC) करंट जैसा महान अविष्कार पूरी दुनिया को दिया आखिर क्यों उन्हे अपने अंतिम दिनों मे इतने बुरे हालातो मे रहना पड़ा| इस आर्टिकल मे आपको निकोला टेस्ला की ज़िन्दगी की एसी ही बहूत सी अनसुनी बाते पड़ने को मिलेगी| Contents [ hide ] कोन थे निकोला टेस्ला ? Nikola Tesla Biography in Hindi  दोस्तों निकोला टेस्ला एक बहूत ही महान विज्ञानिक थे जिनकी वजह से आज हर घर तक बिजली पहुँच पा रही है| इसके बावजूद भी थॉमस एडिसन को लोग फादर ऑफ़ इन्वेंशन (Father of Inventions) के नाम से जानते है और टेस्ला को कोई नहीं जानता| टेस्ला एक इलेक्ट्रिक इंजिनियर, मैकेनिकल इंजिनियर और एक इन्वेन्टर थे जिन्होंने अल्टरनेटिव करंट (AC) बनाया था| हम इस बारे मे आगे बात करेंगे| टेसल का बचपन| दोस्तों टेस्ला का जन्म 10 जुलाई 1856 की एक तूफ़ान भरी रात मे समिल्जन (Samiljan) मे हुआ जो क...