Skip to main content

स्टीव जॉब्स: जीवनी, परिवार, मृत्यु|

Steve-jobs
Steve Jobs Biography in Hindi

स्टीव जॉब्स की जीवनी हिंदी में /Steve Jobs Biography in Hindi 

दोस्तों क्या आप जानते है स्टीव जॉब्स जिन्होंने ऐपल (Apple) कंपनी की शुरुआत की थी 1985 में उन्हें ही कंपनी से बहार निकाल दिया गया था|

इसके साथ ही स्टीव जॉब्स ने अपने पहले बच्चे को भी अपनाने से इनकार कर दिया था उनके बारे में एसी और बाते जानने के लिए स्टीव जॉब्स (Steve Jobs) की इस hindi Biography में हमारे साथ बने रहिएगा|

कोन थे स्टीव जॉब्स?


ऐपल कंपनी की शुरुआत करने वाले स्टीव जॉब्स एक अमेरिकन बिजनेसमैन और इन्वेस्टर थे|

स्टीव जॉब्स ने ना केवल ऐपल कंपनी के साथ काम किया था बल्कि वह पिक्सर (Pixar) कंपनी के चेयरमैन भी रह चुके थे और दी वाल्ट डिज्नी कंपनी (The Walt Disney) के बोर्ड ऑफ़ डायरेक्टर मे भी शामिल थे|

इनका बचपन|


स्टीव जॉब्स का पूरा नाम स्टीवन पॉल जॉब्स (Steven Paul Jobs) था और उनका जन्म 24 फरवरी, 1955 मे सैन फ्रांसिस्को (San Francisco), कैलिफ़ोर्निया (California) मे हुआ था|

जॉब्स के असली पिता का नाम जॉन जन्दाली (John Jandali) और माँ का नाम जोआना सचिएबल (Joanne Schieble) था|

biological-parents-of-steve-jobsjpg
स्टीव जॉब्स के असली माता-पिता 

लेकिन इनके माता पिता की शादी नहीं हुई थी और उम्र मे भी काफी छोटे थे जिस वजह से यह स्टीव जॉब्स को पाल नहीं सके और उनके माता पिता ने उन्हें अनाथालय छोड़ दिया|

जिसके बाद पॉल जॉब्स (Paul Jobs) और क्लारा जॉब्स (Clara Jobs) ने उन्हें गोद लिया|

बचपन से ही यह अपने पिता के साथ गराज में इलेक्ट्रॉनिक्स (Electronics) चीज़ों को ठीक करना सिखने लगे थे|

इतने बुधिमान थे की 12 साल की उम्र ने एचपि (HP) कंपनी के फाउंडर ने उन्हें इंटर्नशिप पर रख लिया था|

दोस्तों कहा जाता था की उनके टीचर उन्हें पैसे दिया करते थे ताकि जॉब्स क्लास मे पड़ा करे क्योंकि वह हमेशा क्लास मे शरारत करते रहते थे|

लेकिन वह बहूत बुद्धिमान भी थे जिस कारण उनके टीचर उन्हें 3 क्लास आगे एडमिशन लेने के लिए कहते रहते थे| लेकिन उनके माता पिता इस बात के लिए नहीं माने|

young-steve-jobs
स्टीव जॉब्स की बचपन की तस्वीर

स्टीव जॉब्स ने बहूत से कॉलेजो मे एडमिशन ली और फिर कॉलेज छोड़ भी दिए क्योंकि उन्हें क्या करना चाहिए यह समझाने वाला कोई नहीं था|

उन्होंने रीड कॉलेज मे एडमिशन ली लेकिन एक समेस्टर के बाद कॉलेज छोड दिया पर जो क्लास उन्हें पसंद थी वह उनमे पड़ने जाया करते थे|

कहा यह भी जाता है की स्टीव जॉब्स पैसे ना होने के कारण हर रोज़ 11 किलोमीटर पैदल एक हिन्दू मंदिर मे खाना खाने जाते थे या कभी कभी खाली बोतलों को बेच कर खाने का बंदोबस करते थे|

इंडिया मे रहना|


steve-jobs-in-india
[जॉब्स (Jobs) मूवी का दृश्य}
कॉलेज छोड़ने के बाद स्टीव जॉब्स इंडिया आए और इन्होंने जैन और बुधिस्म के बारे मे पड़ा| यहाँ जॉब्स सन्यासियों वालो जीवन जीने लगे|

केवल फल खाते थे, धोती कुरते मे रहते थे और पंडितो के जैसे गंजा सर रखते थे और भारत मे यह बहूत राज्यों मे घूमे थे|

ऐपल (Apple) कंपनी


स्टीव वोज़निऐक (Steve Wozniak) से मिलना|

वापस अमेरिका जाकर स्टीव जॉब्स ने एच.पि. की कंपनी मे इंटर्नशिप करनी शुरू की जहाँ उन्हें स्टीव वोज़निएक (Steve Wozniak) मिले जिनसे वह पहली बार अपने कॉलेज के दोरान भी मिले थे|

1 अप्रैल, 1976 मे स्टीव वोज़निऐक के साथ मिलकर स्टीव जॉब्स ने अपने गेराज मे ऐपल कंपनी की शुरुआत की|

कंपनी शुरू करने के लिए स्टीव जॉब्स को अपनी एक पुरानी गाडी बेचनी पड़ी और वोज़निएक को अपना इलेक्ट्रॉनिक कैलकुलेटर (Electronic Calculator)|

steve-jobs-and-steve-wozniak
स्टीव जॉब्स और स्टीव वोज़निएक

कहा जाता है जब स्टीव जॉब्स अपने क्लाइंट्स से मिलने जाते थे तो निकर और चप्पल मे जाते थे क्योंकि उनके पास सूट खरीदने के पैसे नहीं थे|

वोज़निऐक ने ऐपल I (Apple I) कंपनी का पहला कंप्यूटर बनाया जो की चलाने मे काफी आसान था|

उन्होंने इस कंप्यूटर की किमत 666.66 डॉलर रखी (आज के हिसाब से लगभग 49 हज़ार रुपए) और कंपनी ने 7,74,000 डॉलर के कंप्यूटर बेचे (लगभग 5 करोड़ 70 लाख रुपए)|

और 3 साल बाद जब दूसरा कंप्यूटर बनाया गया तो उससे कंपनी को 139 मिलियन डॉलर का फायदा हुआ (लगभग 1029 करोड़ रुपए)|

25 साल की उम्र मे स्टीव जॉब्स अमेरिका के सबसे अमीर लोगो की गिनती मे आने लगे|

1983 आते आते कंपनी बहूत बड़ी बन चुकी थी|

नोट:- दोस्तों स्टीव जॉब्स (Steve Jobs) और बिल गेट्स (Bill Gates) के बिच 1981 बड़ी लड़ाई हुई थी जो की स्टीव जॉब्स की ज़िन्दगी का एक अहम हिस्सा है हो आप यहाँ (बिल गेट्स की जीवनी हिंदी में) क्लिक करके उसके बारे में पड़ सकते है| 

कंपनी से निकाले जाना

स्टीव जॉब्स ने जॉन स्क्ली (John Sculley) जो की पेप्सी-कोला (Pepsi-Cola) कंपनी के मार्केटिंग एक्सपर्ट (Marketing Expert) थे उन्हें ऐपल कंपनी का सी.इ.ओ. बना दिया|

और 2 साल बाद स्क्ली ने ही स्टीव जॉब्स को कंपनी से निकाल दिया था क्योंकि जो ऐपल का नया कंप्यूटर था उसकी कीमत बहूत ज्यादा थी|

जॉब्स चाहते थे कंपनी कंप्यूटर की कीमत कम कर दे ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग कंप्यूटर खरीद सके लेकिन जॉन स्क्ली को लगा की इससे कंपनी को नुक्सान होगा| 

नेक्स्ट (NeXT) कंपनी

steve-jobs-working-in-NeXT
स्टीव जॉब्स नेक्स्ट (NeXT) कंपनी में 

1885 मे ऐपल कंपनी से निकलने के बाद स्टीव जॉब्स ने नेक्स्ट (NeXT) कंपनी की शुरुआत की| जो की एक हार्डवेयर और सॉफ्टवेर बनाने वाली कंपनी थी|

स्टीव जॉब्स की यह कंपनी भी बहूत कामयाब रही थी और 1996 मे ऐपल कंपनी ने इस कंपनी को 429 मिलियन डॉलर मे खरीद लिया (लगभग 3100 करोड़ रुपए)|

ऐपल मे वापसी

1997 मे स्टीव जॉब्स को दुबारा से ऐपल कंपनी का मालिक बना दिया गया क्योंकि ऐपल कंपनी काफी घाटे मे चल रही थी|

वापस जाने के बाद स्टीव जॉब्स ने देखा की कंपनी मे 350 तरह की चीज़े बनाई जा रही है जॉब्स ने केवल 10 प्रोडक्ट मे काम करना शुरू किया बाकी सभी 340 प्रोडक्ट्स को हटा दिया|

return-of-steve-jobs-in-apple
स्टीव जॉब्स की ऐपल कंपनी में वापसी 

उन्होंने कंपनी मे स्टाफ को बदला और भी बहूत से बदला किए और कंपनी को एक बार फिर से सफल बनाया|

कंपनी के प्रोडक्ट्स अब इतने अच्छे बन रहे थे की दूसरी कंपनी ऐपल कंपनी की चीजों की कॉपी करने लगी थी|

और 2007 मे ऐपल कंपनी का एक शेयर 199.99 डॉलर का हो गया था जो की उस वक्त एक रिकॉर्ड बना|

पिक्सर (Pixar) कंपनी खरीदना|

1985 मे जब स्टीव जॉब्स को एपल कंपनी से निकला गया था तो उन्होंने उसके सारे शेयर बेच दिए थे जिनकी आज के हिसाब से 66 बिलियन डॉलर्स की कीमत थी (लगभग 4 लाख करोड़)|

जो की एक बड़ी बात थी और स्टीव जॉब्स इन पैसो से एक आराम की ज़िन्दगी जी सकते थे|

लेकिन उन्होंने इन पैसो से पिक्सर (Pixar) कंपनी को खरीद लिया जो की जॉर्ज लूकस (George Lucas) की थी|

दोस्तों एक अच्छा बिजनेसमैन एक अच्छा निवेशक (Investor) भी होता है और यही विशेषता थी स्टीव जॉब्स मे|

steve-jobs-working-with-pixar
स्टीव जॉब्स और पिक्सर (Pixar) कंपनी

स्टीव जॉब्स जानते थे की यह कंपनी आने वाले समय मे अच्छी चलेगी इसीलिए उन्होंने इसमें 50 मिलियन डॉलर निवेश कर दिए थे (लगभग 370 करोड़ रुपए)|

यह कंपनी कार्टून मुवियाँ बनाती है और इसने बहूत सी मशहूर फिल्मे बनाई है जैसे की फाइंडिंग निमो (Finding Nemo), टोए स्टोरी (Toy Story) और फाइंडिंग डोरी (Finding Dory) जैसी फिल्मे|

जब यह कंपनी वाल्ट डिज्नी (Walt Disney) से जुड़ गई तो स्टीव जॉब्स डिज्नी कंपनी के सबसे बड़े शेयरहोल्डर बन गए थे|

2011 मे फोर्ब्स के अनुसार स्टीव जॉब्स की ज्यादातर संपत्ति इसी कंपनी से बनी थी जो की 7 बिलियन डॉलर के आस पास थी (लगभग 51 करोड़ 81 लाख रुपए)|

शादी और बच्चे|

1990 मे स्टीव जॉब्स लौरेने पोवेल से स्तान्फोर्ड बिज़नस स्कूल (Stanford Business School) मे मिले और 18 मार्च, 1991 मे उन दोनों ने शादी कर ली|

उनके 3 बच्चे है रीड (Reed), एरिन (Erin) और ईव (Eve)|

steve-jobs-and-his-family
स्टीव जॉब्स का परिवार|

स्टीव जॉब जब 23 साल के थे तो उन्होंने क्रिसन ब्रेनन (Chrisann Brennan) जो की उनकी गर्लफ्रेंड थी उनके साथ भी एक लड़की को जन्म दिया था जिनका नाम लिसा (Lisa) था|

लेकिन आर्थिक व्यवस्था के कारण स्टीव जॉब्स ने बच्ची को अपनाने से मना कर दिया था|

जॉब्स की गर्लफ्रेंड ने बताया था की जब स्टीव जॉब्स को ऐपल कंपनी से बहार निकाल दिया था तो उन्होंने लीसा को पहले ना अपनाने के लिए बहूत बार माफ़ी मांगी|

और उसके बाद स्टीव जॉब्स ने अपनी बेटी के साथ बहूत ज्यादा समय बिताना शुरू किया|

कैंसर से मृत्यु|

steve-jobs-death

2003 मे स्टीव जॉब्स को पता चला की उन्हें कैंसर है 8 साल बाद 5 अक्टूबर, 2011 मे स्टीव जॉब्स की कैंसर से मृत्यु हो गई थी|

उनकी उम्र 56 साल थी|

जनवरी 2011 मे स्टीव जॉब ने ऐपल कंपनी के सी.इ.ओ. की कुर्सी छोड़ दी थी और टिम कुक (Tim Cook) को कंपनी का सी.इ.ओ. बना दिया था|

जल्द जानकारी

नाम: स्टीव पॉल जॉब्स (Steve Paul Jobs)

जन्म: 24 फरवरी, 1955 

मृत्यु: 5 अक्टूबर, 2011 (उम्र 56 साल)

जन्म स्थान: सैन फ्रांसिस्को (San Francisco), कैलिफ़ोर्निया (California)

मृत्यु का स्थान: पालो आल्टो (Palo Alto), कैलिफ़ोर्निया (California)

राष्ट्रीयता: अमेरिकन

शिक्षा: होमस्टेड हाई स्कूल, (Homestead High School) और रीड कॉलेज (Reed College)

बीवी: लौरेन पॉवेल (Laurene Powell)

बच्चे: 3 और लीज़ा ब्रेनन जॉब्स|

क्या आप जानते है: अगर स्टीव जॉब्स 1985 मे ऐपल कंपनी से जाते वक्त अगर अपने शेयर ना बेचते तो उनकी नेट वर्थ 36 बिलियन डॉलर होती (लगभग 26,62,70,22,00,000 रुपए)|

विचार/Steve Jobs Quotes in Hindi

“आपका समय सीमित है, इसलिए इसे किसी और की जिंदगी जी कर व्यर्थ मत कीजिये| बेकार की सोच में मत फंसिए, अपनी जिंदगी को दूसरों के हिसाब से मत चलाइए| औरों के विचारों के शोर में अपनी अंदर की आवाज़ को, अपने भरोसे को मत डूबने दीजिए| वे पहले से ही जानते हैं की तुम सच में क्या बनना चाहते हो| इसीलिए बाकि सब दुसरे नंबर पर है|”

“डीजाइन सिर्फ यह नहीं है कि चीज कैसी दिखती या मह्शूश होती है| डिजाइन यह है कि चीज काम कैसे करती है.”

“इस बात को याद रखना की मैं बहत जल्द मर जाऊँगा मुझे अपनी ज़िन्दगी के बड़े निर्णय लेने में सबसे ज्यादा मददगार होता है, क्योंकि जब एक बार मौत के बारे में सोचता हूँ तब सारी उम्मीद , सारा गर्व ,असफल  होने का डर सब कुछ गायब हो जाता है और सिर्फ वही बचता है जो वाकई ज़रूरी है| इस बात को याद करना की एक दिन मरना है…किसी चीज को खोने के डर को दूर करने का सबसे अच्छा तरीका है| आप पहले से ही नंगे हैं| ऐसा कोई कारण नहीं है की आप अपने दिल की ना सुने.

जब आप समुद्री डांकू बन सकते है तो फिर नौसेना में जाने कि क्या ज़रुरत है?

कस्टमर से पूछने के बाद की वह क्या चाहता है अगर आप वह चीज़ बनाना शुरू करेंगें तो वह चीज़ बनाने तक कस्टमर कुछ नया चाहने लगेगा|”

(और विचार पड़े)

{कैसे लिखी गई हैरी पॉटर (Harry Potter) किताब }

(दुनियां के सबसे अमीर आदमी जेफ़ बेज़ोस (Jeff Bezos) की जीवनी हिंदी में)

धन्यावाद


दोस्तों इस आर्टिकल के ज़रिये आपको Steve Jobs की biography hindi में पड़ने को मिली|

और हम आशा करते है आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा| अगर आपको कुछ भी जानकारी एसी दिखती है जो सही ना हो तो आप कमेंट्स मे हमें बता सकते है| (हमसे संपर्क करे)

हम इस आर्टिकल मे और क्या लिख सकते है आप वह भी बता सकते है| 

तो धन्यवाद दोस्तों कॉमेंट्स मे जरुर बताइएगा आप अगला आर्टिकल कीनेके बारे मे पड़ना पसंद करेंगे| 

Steve Jobs Biography in Hindi

Comments

Popular posts from this blog

थॉमस अल्वा एडिसन का जीवन परिचय हिंदी में: एक महान आविष्कारक

थॉमस अल्वा एडिसन का जीवन परिचय हिंदी में: Thomas Edison Biography in Hindi  दोस्तों आज आपको थॉमस अल्वा एडिसन का जीवन परिचय हिंदी में जानने को मिलेगा| बचपन मे थॉमस एडिसन ने अपने एक दोस्त को कीड़ो का जूस बना कर पिला दिया उसके बाद उसकी ताभियत बहूत खराब हो गई थी| और क्या आप जानना चाहते है उनकी एसी कोंसी बातें थी जिन्होंने उन्हें इतना सफल बनाया| थॉमस अल्वा एडिसन का जीवन परिचय हिंदी में/Thomas Edison Biography in Hindi तो दोस्तों इस आर्टिकल को पूरा पडिएगा क्योंकि अंत मे मैं आपको एडिसन की सफलता के 7 कारण बताने वाला हूँ| जिसने उन्हें गरीबी से उठा कर दुनिया का महान आविष्कारक (Inventor) बना दिया| Contents [ hide ] कोन थे थॉमस अल्वा एडिसन थॉमस एडिसन एक इन्वेन्टर (Inventor) के साथ एक बिजनेसमैन भी (Businessmen) थे| इन्हें बल्ब के अविष्कार (Inventions) के साथ-साथ और बहूत से आविष्कारो के लिए जाना जाता है जैसे:  मोशन पिच्रेस (Motion Pictures), साउंड रिकॉर्डिं...

स्टेफेन किंग की कहानी : Stephen King Biography in Hindi

Stephen King Biography in Hindi स्टेफेन किंग की कहानी/Stephen King Biography in Hindi दोस्तों बने रहिएगा स्टेफेन किंग (Stephen King) की Biography Hindi में पड़ने के लिए| जब 2 साल के थे तभी पिता छोड़कर चले गए, पैसे ना होने के कारण माँ को दोनों बच्चो को लेकर रिश्तेदारों के घरों मे सहारा लेना पड़ा| किसी के साथ ज्यादा ख़ास बनती नहीं थी बच्चे गालियाँ देते थे चिडाते थे और जिस एक दोस्त के साथ बेहद प्रेम था उसकी भी ट्रेन के निचे आने से मौत हो गई| नमस्ते दोस्तों आज हम बात करेंगे स्टीफन के बारे मे| Contents [ hide ] कोन है स्टीफन किंग ( Stephen King )?

निकोला टेस्ला: एक महान आविष्कारक की दुखद कहानी|

Nikola Tesla Biography in Hindi निकोला टेस्ला की जीवनी: Nikola Tesla Biography in Hindi दोस्तों आज से 131 साल पहले वायरलेस करंट (Wireless Current) की सोच रखने वाले महान विज्ञानिक निकोला टेस्ला जिन्होंने ऐ.सी. (AC) करंट जैसा महान अविष्कार पूरी दुनिया को दिया आखिर क्यों उन्हे अपने अंतिम दिनों मे इतने बुरे हालातो मे रहना पड़ा| इस आर्टिकल मे आपको निकोला टेस्ला की ज़िन्दगी की एसी ही बहूत सी अनसुनी बाते पड़ने को मिलेगी| Contents [ hide ] कोन थे निकोला टेस्ला ? Nikola Tesla Biography in Hindi  दोस्तों निकोला टेस्ला एक बहूत ही महान विज्ञानिक थे जिनकी वजह से आज हर घर तक बिजली पहुँच पा रही है| इसके बावजूद भी थॉमस एडिसन को लोग फादर ऑफ़ इन्वेंशन (Father of Inventions) के नाम से जानते है और टेस्ला को कोई नहीं जानता| टेस्ला एक इलेक्ट्रिक इंजिनियर, मैकेनिकल इंजिनियर और एक इन्वेन्टर थे जिन्होंने अल्टरनेटिव करंट (AC) बनाया था| हम इस बारे मे आगे बात करेंगे| टेसल का बचपन| दोस्तों टेस्ला का जन्म 10 जुलाई 1856 की एक तूफ़ान भरी रात मे समिल्जन (Samiljan) मे हुआ जो क...