Jeff Bezos Biography in Hindi |
कैसे बने बेज़ोस दुनिया के सबसे अमीर आदमी
जेफ़ बेजोस (Jeff Bezos) दुनिया के पहले सेंटीबिलिअनैर की Biography hindi में|]
जिनकी कुल सम्पत्ति लगभग 14 लाख करोड़ से ज्यादा की है उन्होंने अपने करियर की शुरुआत अपने घर के गेराज से शुरु की थी|
अमेज़न के अलावा उनके और भी बहूत से बिज़नस है जिससे आज वह दुनिया के सबसे अमीर आदमी बन चुके है|
कोन है जेफ़ बेजोस?
अमेज़न.कोम (Amazon.com) कंपनी के मालिक जेफ़ बेजोस एक अमेरिकन बिजनेसमैन है जो की आज दुनिया के सबसे अमीर आदमी बन चुके है|
बेज़ोस अमेज़न कंपनी के साथ-साथ और भी बहूत सी कंपनियों के मालिक है जिसमे ‘दी वाशिंगटन पोस्ट (The Washington Post) ’ और ब्लू ओरिजिन (Blue Origin) जैसी बड़ी बड़ी कंपनियां शामिल है|
जिस कारण आज बेज़ोस दुनिया के सबसे अमीर आदमी बन चुके है और उनकी कुल सम्पत्ति 196 बिलियन डॉलर (लगभग 1,43,80,32,40,00,000 रुपए) है|
बचपन|
बेज़ोस का पूरा नाम जेफरी प्रेस्टन जोरगेंसन (Jeffrey Preston Jorgensen) है और इनका जन्म 12 जनवरी, 1964 में अल्बुकर्क (Albuquerque), न्यू मेक्सिको (New Mexico) में हुआ था|
दोस्तों जब इनका जन्म हुआ तब इनकी माँ जेक्लिन (Jecklyn) सिर्फ 17 साल की थी और उस समय वह स्कूल में पड़ती थी|
बचपन में जेफ़ बेज़ोस |
इनके पिता का नाम टेड जोरगेनसन था जो की उस समय केवल 19 साल के थे|
दोनों के तालक होने के बाद उनकी माँ ने ही उन्हें पाला और जब वह 4 साल के हुए तो उनकी माँ ने अप्रैल, 1968 मे माइक बेज़ोस (Mike Bezos) के साथ दूसरी शादी की|
बचपन से ही इनका साइंस (Science) और टेकनोलोजी (Technology) मे इंटरस्ट बनने लगा|
बेज़ोस जब काफी छोटे थे तो उन्होंने अपने कमरे में एक इलेक्ट्रिक अलार्म (Electric Alarm) बनाया था ताकि उनके भाई-बहन उनके कमरे मे ना आ सके|
शिक्षा|
कुछ समय बाद ही उनका परिवार मिआमि (Miami), फ्लोरिडा (Florida) मे शिफ्ट हो गया| वही पर बेज़ोस ने मिआमि पल्मेटो हाई स्कूल (Miami, Palmetto High School) मे एडमिशन ली|
पढाई के साथ-साथ इन्होंने मेक डोनाल्ड (McDonald) मे भी पार्ट टाइम काम किया|
1986 मे बेज़ोस ने प्रिन्सटन यूनिवर्सिटी (Princeton University) से कंप्यूटर साइंस और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग (Computer Science or Electrical Engineering) में ग्रेजुएशन करी|
शुरूआती नौकरी|
दोस्तों जेफ़ बेज़ोस बहूत ही बडिया अंको के साथ ग्रेजुएट हुए थे|
इसी कारण 1986 मे कॉलेज खत्म होते ही इन्हें इंटेल (Intel), बेल लैब्स (Bell Labs) और एंडरसन कंसलटिंग (Anderson Consulting) जैसी बड़ी बड़ी कंपनियों से नौकरी के प्रस्ताव आने लगे|
उन्होंने वाल स्ट्रीट (Wall Street) की बहूत सी कंपनियों मे काम किया|
डी.इ. शॉ एंड कंपनी (D.E. Shaw & Co.) मे काम करते वक्त 30 साल की छोटी उम्र मे ही बेज़ोस को सीनियर वाईस प्रेसिडेंट (Senior Vice President) बना दिया गया|
बेज़ोस और उनकी पूर्व पत्नी |
मकेंज़ी टटल (MacKenzie Tuttle) जिनकी आगे चलकर बेज़ोस के साथ शादी हुई इस कंपनी मे असिस्टेंट (Assistant) का काम करती थी ताकि वह लेखक बनने के लिए पैसो जोड़ सके|
अमेज़न (Amazon)
1994 मे जब इन्टरनेट का इस्तमाल बहूत जोरो शोरो से बड रहा था तो इन्हें लगा की अब इन्हें अपनी कंपनी खोलनी चाहिए|
और इन्होंने अपनी नौकरी छोड़ दी जहाँ से इन्हें उस वक्त अच्छी खासी सैलरी मिल रही थी|
5 जुलाई, 1964 मे इन्होंने अपनी कंपनी को अपने घर के गेराज मे शुरू किया जिसका नाम इन्होंने अमेज़न (Amazon) अमेरिका की एक नदी के नाम पर रखा|
अमेज़न कंपनी शुरूआती सालो में |
दोस्तों बेज़ोस ने किताबो को ऑनलाइन बेचना शुरू किया और अपनी वेबसाइट को जाँचने के लिए अपने लगभग 300 दोस्तों से वेबसाइट चलवाई|
इन्होंने अखबार मे इशतहार दिए और पहले ही महीने मे 45 देशो मे ऑनलाइन किताबे बेची और अब हर हफ्ते 20,000 डॉलर (लगभग 14,00,000 रुपए) की किताब बिकने लगी थी|
कंपनी खुलने के 3 साल बाद ही 1997 मे इन्होंने अपनी अमेज़न कंपनी का आई.पि.ओ (Initial Public Offering) निकाल दिया|
आई.पि.ओ (I.P.O)
दोस्तों आई.पि.ओ (I.P.O) को आसान भाषा मे कहे तो अपनी कंपनी को शेयर मार्किट में उतारना जिससे लोग इस कंपनी का कुछ बाग़ (Percentage) शेयर के रूप में खरीद सके|
इस कंपनी के पास फण्ड (Fund) इकठा होता है|
पर शुरू मे इस कंपनी का आई.पि.ओ इतना अच्छा नहीं रहा|
क्योंकि लोगो का कहना था की जब किताब बेचने वाले दुकानदार अपनी वेबसाइट (Website) बनाएंगे तो यह कंपनी ज्यादा नहीं चलेगी|
लेकिन 2 साल बाद अमेज़न ना सिर्फ बहूत तेज़ी से उपर आई बल्कि अब यह ऑनलाइन समान भी बेचने लगी थी|
शुरुआत में अमेज़न ने किताबो के अलावा सी.डी (CD), ऑनलाइन गाने और विडियो बेचना शुरू किया|
2002 मे कंपनी को काफी नुक्सान हुआ और यह डूबने ही वाली थी पर जैसे-तैसे बेज़ोस ने कंपनी को सँभाला और 2003 मे कंपनी को 400 मिलियन डॉलर का प्रॉफिट दिलवाया|
दोस्त 2007 मे इन्होंने अमेज़न किन्डल (Amazon Kindle) स्टोर शुरू किया जिससे अब लोग एक एप (app) मे ही किताब पड़ सकते थे वेबसाइट मे जाने की जरुरत नहीं थी|
2013 मे अमेज़न दुनिया की सबसे बड़ी ऑनलाइन समान बेचने वाली कंपनी बनी|
और 2018 मे जब अमेज़न के 10 करोड़ पेड सब्सक्राइबर (paid subscriber) हुए तो अमेज़न की कीमत 1 ट्रिलियन डॉलर की हो गई (लगभग 1 लाख करोड़ डॉलर)|
एपल (Apple) कंपनी के बाद यह दूसरी एसी कंपनी थी जिसने यह रिकॉर्ड तोडा था|
बड़ी सफलता|
27 जुलाई, 2017 मे कुछ समय के लिए जेफ़ बेज़ोस माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर (Co-Founder) बिल गेट्स (Bill Gates) को पीछे छोड़ते हुए दुनिया के सबसे अमीर आदमी बन गए थे|
जेफ़ बेज़ोस और बिल गेट्स |
जब उन्होंने बताया था की उनकी नेट वर्थ (Net Worth) अब बढकर 90 बिलियन डॉलर हो गई है|
लेकिन एसा सिर्फ कुछ समय के लिए ही हुआ था|
दोस्तों अगर आपने हमारा बिल गेट्स वाला आर्टिकल नहीं पड़ा है तो आप यहाँ क्लिक करके पड़ सकते है बिल गेट्स की ज़िन्दगी की बहूत सी रोचक बाते हमने उसमे बताई है|
24 नवम्बर, 2017 मे पहली बार उनकी कमाई 100 बिलियन डॉलर के पार पहुँची|
और 6 मार्च, 2018 मे फोर्बेर्स (Forbes) ने उन्हें पक्के तोर पर दुनिया का सबसे अमीर आदमी घोषित किया 112 बिलियन डॉलर की नेट वर्थ (Net Worth) के साथ|
फरवरी, 2021 मे अमेज़न ने कहा है की बेज़ोस अमेज़न की सी.इ.ओ. (CEO) की कुर्सी छोडकर अमेज़न बोर्ड (Amazon Board) के एग्सेकटिव चिअर (Executive Chair) के रूप मे काम करेंगे|
ब्लू ओरिजिन (Blue Origin)
दोस्तों बेज़ोस ने एक इंटरव्यू (Interview) मे बताया था की वह अन्तरिक्ष (Space) मे घूमना चाहते है|
वो वहाँ होटल, एम्यूजमेंट पार्क (Amusement Park) और कालोनियाँ (Colonies) बनाना चाहते है|
इसी कारण सितम्बर 2002 मे बेज़ोस ने ब्लू ओरिजिन नाम की एक कंपनी बनाई थी|
यह कंपनी का काम है एसी टेकनोलोजी बनाना जिससे अन्तरिक्ष यात्रा कम पैसो मे की जा सके और लोगो को अन्तरिक्ष मे बडिया सुविधा दी जा सके|
2016 के एक इंटरव्यू में बेज़ोस ने बताया था की इंसान ना केवल अन्तरिक्ष मे जाएँगे बल्कि वहाँ रहने भी लगेंगे|
बेज़ोस ने कहा “हम स्पेस मे जाने के लिए रास्ता बना रहे है जिसके बाद बहूत शानदार चीज़े होंगी”|
ब्लू ओरिजिन उन 13 कंपनियों मे से है जो मंगल ग्रह (Mars) और चाँद (Moon) में जाने वाली 19 टेकनोलोजी प्रोजेक्ट (Technology Project) बनाने मे नासा (Nasa) की मदद कर रही है|
दोस्तों ब्लू ओरिजिन (Blue Origin) के बारे में और जानने के लिए यहाँ क्लिक करें|
दी वाशिंगटन पोस्ट (The Washington Post)
दोस्तों दी वाशिंगटन पोस्ट (The Washington Post) जो की अमरीका का सबसे फेमस अखबार है उसे बेजोस ने 5 अगस्त, 2013 मे खरीद लिया था|
उस वक्त यह बहूत बड़ी न्यूज़ बनी थी और पूरी दुनिया मे इसके बारे मे बात हो रही थी|
क्योंकि यह अखबार 4 पुश्तो से (लगभग 80 सालों) से ग्रैहम परिवार (Graham Family) द्वारा चलाई जा रही थी|
बेज़ोस ने खबरों को डिजिटली (Digitally) लाने मे ज्यादा ध्यान दिया जिसके लिए उन्होंने अखबार के टेकनोलोजी स्टाफ (Technology Staff) को 3 गुना बड़ा दिया|
इस अखबार को खरीदने के 3 साल के अंदर ही इसे ऑनलाइन इस्तमाल करने वाले लोग दुगने हो गए और इस कंपनी को बहूत मुनाफा हुआ|
बेज़ोस के आने के बाद इस अखबार ने ‘दी न्यू यॉर्क टाइम्स (The New York Times)’ को ऑनलाइन यूज़र के मामले मे पीछे छोड़ दिया|
निवेश (Investments)
दोस्तों बेज़ोस ने बहूत सी बड़ी बड़ी कंपनियों मे इन्वेस्टमेंट की है जैसे की उबर (Uber), ट्विटर (Twitter), बिज़नस इनसाइडर (Business Insider), वर्कडे (Workday), ग्रेल (Grail)|
गूगल (Google) के सबसे पहले शेयरहोल्डरो (Shareholders) मे जेफ़ बेज़ोस भी शामिल है|
1998 मे जब गूगल कंपनी शुरू हुई थी तभी बेज़ोस ने $2,50,000 (लगभग 1 करोड़ 80 लाख रुपए) उसमे इन्वेस्ट कर दिए थे|
जो 2017 मे 3.1 बिलियन डॉलर (लगभग 2,24,58,69,40,000 रुपए) बन गए|
दोस्तों बेज़ोस ने एसी-एसी कंपनियों मे इन्वेस्टमेंट की है की आप सुनकर हेरान रह जाएंगे|
यूनिटी बायोटेकनालॉजी जो इंसान की उम्र को कम रखने के लिए रिसर्च कर रही है इस कंपनी मे भी बेजोस सर ने इन्वेस्ट किया है|
बेज़ोस डे 1 फण्ड (Bezos Day 1 Fund)
2018 मे बेज़ोस ने अपनी पत्नी मकेंज़ी (MacKenzie) के साथ उनके डाइवोर्स से पहले ‘बेज़ोस डे वन फण्ड’ शुरू किया|
इसके चलते बेज़ोस उन चैरिटी (Charity) को फण्ड देते है जो बेघर परिवारों की मदद करते है| उन्होंने 2 बिलियन डॉलर अपनी खुद की कमाई से चैरिटी में दिए थे|
अर्थ फण्ड (Earth Fund)
क्लाइमेट चेंज के परभाव से बचने के लिए 17 फ़रवरी, 2020 मे बेज़ोस ने ‘बेज़ोस अर्थ फण्ड (Bezos Earth Fund)’ शुरू किया|
उनका कहना था की वह हर वो कोशिश करेंगे जिससे प्राकृतिक दुनिया (Natural World) को बचाया जा सके|
परिवार|
दोस्तों बेज़ोस की पत्नी मकेंज़ी टटल (MacKenzie Tuttle) का अमेज़न कंपनी को शुरू करने में और उसे कामयाब बनाने मे उनका भी बहूत बड़ा योगदान था|
वह अमेज़न कंपनी की अकाउंटेंट (Accountant) थी और कंपनी के शुरुआती समय मे काम करने वाले लोगो मे से एक थी|
बेज़ोस और मकेंज़ी के 4 बच्चे है जिनमे से 3 लड़के है और एक लड़की है जो उन्होंने चाइना से गोद ली है|
बेज़ोस परिवार |
दोस्त जहाँ भारत मे किसी बड़े हीरो-हीरोइन के बच्चो के बारे मे हर छोटी से छोटी चीज़े ब्रेकिंग न्यूज़ (Breaking News) बन जाती है|
वहीं दुनिया के सबसे अमीर आदमी के बच्चो के नाम तक किसी को नहीं पता क्योंकि शुरू से ही बेज़ोस और मकेंज़ी ने उन्हें इन चीजों से दूर रखा ताकि वह किसी तरह से चर्चा मे ना आए|
केवल उनके सबसे बड़े बेटे प्रेस्टन बेज़ोस (Preston Bezos) का नाम पता चला पाया है|
तलाक
शादी के 25 साल बाद 4 अप्रैल, 2019 मे बेज़ोस और मकेंज़ी का तलाक हो गया जिसके चलते बेज़ोस को मकेंज़ी को 35 बिलियन डॉलर (लगभग 27,53,00,12,00,000 रुपए) देने पड़े|
इसके बाद मकेंज़ी ने डैन जैवेत्त (Dam Jewett) के साथ शादी की जो की सीएटल प्राइवेट स्कूल (Seattle Private School) मे साइंस टीचर है|
और बेज़ोस की नई गर्लफ्रेंड है लौरेन सांचेज़ (Lauren Sanchez)|
जल्द जानकारी
- पूरा नाम: जेफरी प्रेस्टन जोरगेंसन (Jeffrey Preston Jorgensen)
- जन्म: 12 जनवरी 1964
- जन्म स्थान: अल्बुकर्क (Albuquerque), न्यू मेक्सिको (New Mexico)
- राष्ट्रीयता: अमेरिकन
- शिक्षा: प्रिन्सटन यूनिवर्सिटी (Princeton University)
- बीवी: मकेंज़ी टटल (MacKenzie Tuttle)
- तलाक: 5 जुलाई, 2019
- बच्चे: 4
- कुल सम्पति: 196 बिलियन डॉलर (लगभग 1,43,80,32,40,00,000 रुपए)
महान विचार/Jeff Bezos quotes in hindi
- “यदि आप खुद की बुराई नहीं सुन सकते तो आप कुछ बड़ा अविष्कार भी नहीं कर सकते|
- वह प्रयोग (experiment) नहीं कहलाता अगर आप पहले से ही जानते है की वह चीज़ जरूर काम करेगी|
- जो हमे करने की जरूरत है वो है हमेशा भविष्य मे देखना|
- आपका ब्रांड वही है जो दूसरे लोग आपकी अनुपस्थिति में आपके बारे में जैसी बात करते है|
निकोला टेस्ला: एक महान आविष्कारक की दुखद कहानी|
जैक मा चोथी कक्षा से नौकरी लेने तक फैल हुए फिर बने 4440 करोड़ के मालिक
लगातार पूछे जाने वाले प्रश्न
- जेफ़ बेज़ोस का जन्म कब हुआ था?जन्म - 12 जनवरी, 1964स्थान - अल्बुकर्क (Albuquerque), न्यू मेक्सिको (New Mexico)
- जेफ बेजोस एक दिन में कितना पैसा कमाते हैं?कुल सम्पति: 196 बिलियन डॉलर (लगभग 1,43,80,32,40,00,000 रुपए)1 दिन में: लगभग 23,79,53,76,900/-1 मिनट में: 1,10,71,605/-1 सेकंड में: 2,75,389/-
- जेफ़ बेज़ोस को अपनी पत्नी को तलाक के कितने पैसे देने पड़े|35 बिलियन डॉलर (लगभग 27,53,00,12,00,000 रुपए)
- अमेज़न इंडिया में कब शुरू हुई?जून 2013 में|
धन्यावाद
तो दोस्तों इस आर्टिकल के ज़रिये आपको Jeff Bezos की Biography hindi में पड़ने को मिली|
और हम आशा करते है आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा| अगर आपको कुछ भी जानकारी एसी दिखती है जो सही ना हो तो आप कमेंट्स मे हमें बता सकते है| (हमसे संपर्क करे)
हम इस आर्टिकल मे और क्या लिख सकते है आप वह भी बता सकते है जिससे हम आपकी और मदद कर सके|
तो धन्यवाद दोस्तों कॉमेंट्स मे जरुर बताइएगा आप अगला आर्टिकल कीनेके बारे मे पड़ना पसंद करेंगे|
Jeff Bezos Biography in Hindi
Comments
Post a Comment