Jeff Bezos Biography in Hindi कैसे बने बेज़ोस दुनिया के सबसे अमीर आदमी जेफ़ बेजोस (Jeff Bezos) दुनिया के पहले सेंटीबिलिअनैर की Biography hindi में|] जिनकी कुल सम्पत्ति लगभग 14 लाख करोड़ से ज्यादा की है उन्होंने अपने करियर की शुरुआत अपने घर के गेराज से शुरु की थी| अमेज़न के अलावा उनके और भी बहूत से बिज़नस है जिससे आज वह दुनिया के सबसे अमीर आदमी बन चुके है| Contents [ hide ] कोन है जेफ़ बेजोस? अमेज़न.कोम (Amazon.com) कंपनी के मालिक जेफ़ बेजोस एक अमेरिकन बिजनेसमैन है जो की आज दुनिया के सबसे अमीर आदमी बन चुके है| बेज़ोस अमेज़न कंपनी के साथ-साथ और भी बहूत सी कंपनियों के मालिक है जिसमे ‘दी वाशिंगटन पोस्ट (The Washington Post) ’ और ब्लू ओरिजिन (Blue Origin) जैसी बड़ी बड़ी कंपनियां शामिल है| जिस कारण आज बेज़ोस दुनिया के सबसे अमीर आदमी बन चुके है और उनकी कुल सम्पत्ति 196 बिलियन डॉलर (लगभग 1,43,80,32,40,00,000 रुपए) है| बचपन| बेज़ोस का पूरा नाम जेफरी प्रेस्टन जोरगेंसन (Jeffrey Preston Jorgensen) है और इनका जन्म 12 जनवरी, 1964 में अल्बुकर्क (Al...